क्रिकेट

ICC Champions Trophy 2025: भारत के पाकिस्तान दौरे को लेकर नया अपडेट, यहां होगा फाइनल!

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के लिए लाहौर को चुना है। यदि भारत टूर्नामेंट के फाइनल के लिए क्वालीफाई करता है तो मुकाबले को लाहौर से दुबई शिफ्ट किया जा सकता है।

नई दिल्लीOct 09, 2024 / 12:02 pm

satyabrat tripathi

ICC Champions trophy 2025: पाकिस्तान की मेजबानी में अगले साल 19 फरवरी से 9 मार्च तक आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है। हालाकि भारत के पड़ोसी मुल्क के दौरे से इनकार पर टूर्नामेंट को लेकर जहां अभी भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है, वहीं मंगलवार की एक रिपोर्ट्स से यह अजीब परिस्थितियों की ओर बढ़ता दिखाई दे रहा है। 
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के लिए लाहौर को चुना है। यदि भारत टूर्नामेंट के फाइनल के लिए क्वालीफाई करता है तो मुकाबले को लाहौर से दुबई शिफ्ट किया जा सकता है। हालाकि भारत की ओर से अब तक आधिकारिक तौर पर पाकिस्तान दौरे को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं व्यक्त की गई है। हालाकि ऐसी खबरें हैं कि भारत के मैच बाहर आयोजित किए जाएंगे। 
रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत के मैचों के लिए वैकल्पिक स्थानों को लेकर अनौपचारिक रूप से विचार विमर्श किया जा रहा है। यदि भारत फाइनल के लिए क्वालीफाई करता है तो दुबई फाइनल की मेजबानी करेगा। 

पीसीबी ने सभी मैच पाकिस्तान में होने का किया था दावा 

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने हाल ही में दावा किया था कि चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन देश में ही होगा। टूर्नामेंट की तैयारियां उसी योजना के मुताबिक चल रही हैं। उन्होंने भारतीय टीम को पाकिस्तान दौरे का न्योता देते हुए कहा था कि मुझे नहीं लगता कि वे यहां आना रद्द या स्थगित करेंगे। हमें चैंपियंस ट्रॉफी के सभी मैचों की मेजबानी पाकिस्तान में आयोजित करने का भरोसा है।
यह भी पढ़ें
ब्रायन लारा की भविष्यवाणी, ऑस्ट्रेलिया में चमकेगा यह भारतीय सितारा

Hindi News / Sports / Cricket News / ICC Champions Trophy 2025: भारत के पाकिस्तान दौरे को लेकर नया अपडेट, यहां होगा फाइनल!

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.