रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के लिए लाहौर को चुना है। यदि भारत टूर्नामेंट के फाइनल के लिए क्वालीफाई करता है तो मुकाबले को लाहौर से दुबई शिफ्ट किया जा सकता है। हालाकि भारत की ओर से अब तक आधिकारिक तौर पर पाकिस्तान दौरे को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं व्यक्त की गई है। हालाकि ऐसी खबरें हैं कि भारत के मैच बाहर आयोजित किए जाएंगे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत के मैचों के लिए वैकल्पिक स्थानों को लेकर अनौपचारिक रूप से विचार विमर्श किया जा रहा है। यदि भारत फाइनल के लिए क्वालीफाई करता है तो दुबई फाइनल की मेजबानी करेगा।