भारतीय टीम की घोषणा में हो सकती है देरी
दरअसल, क्रिकबज की एक रिपोर्ट की मानें तो बीसीसीआई ने आईसीसी से टीम घोषित करने की आखिरी तिथि को आगे बढ़ाने का अनुरोध किया है। ऐसे में उम्मीद है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया स्क्वॉड का ऐलान एक हफ्ते की देरी से 18-19 जनवरी के आसपास कर सकता है।भारत के सभी मैच न्यूट्रल वेन्यू दुबई में
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मुकाबला 19 फरवरी को खेला जाएगा। भारत की वजह से ये टूर्नामेंट हाईब्रिड मॉडल पर आयोजित होगा। भारत के सभी मैच न्यूट्रल वेन्यू दुबई (यूएई) में खेले जाएंगे। बाकी सभी ग्रुप स्टेज के मैच पाकिस्तान में आयोजित होंगे। वहीं, एक सेमीफाइनल यूएई में होगा। इसके बाद 9 मार्च को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा, जिसका वेन्यू अभी तय नहीं है। इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी 8 टीमों को 4-4 के दो समूह में रखा गया है। ग्रुप-ए में भारत और पाकिस्तान के साथ न्यूजीलैंड व बांग्लादेश है। ग्रुप-बी में ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और अफगानिस्तान है। यह भी पढ़ें
जसप्रीत बुमराह की चोट पर आया बड़ा अपडेट, चैंपियंस ट्रॉफी के इतने मैच करेंगे मिस
ICC Champions Trophy 2025 All Team Squads
भारतीय टीम स्क्वॉड – अभी घोषित नहीं पाकिस्तान टीम स्क्वॉड – अभी घोषित नहीं न्यूजीलैंड टीम स्क्वॉड – मिचेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, विल ओ’रुरके, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, बेन सियर्स, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग। बांग्लादेश टीम स्क्वॉड – अभी घोषित नहीं ऑस्ट्रेलिया टीम स्क्वॉड – अभी घोषित नहीं इंग्लैंड टीम स्क्वॉड – जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, लियाम लिविंगस्टोन, साकिब महमूद, जेमी ओवरटन, आदिल राशिद, जो रूट, फिल साल्ट, जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), मार्क वुड।
अफगानिस्तान टीम स्क्वॉड – अभी घोषित नहीं साउथ अफ्रीका टीम स्क्वॉड – अभी घोषित नहीं