क्रिकेट

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान ने हाइब्रिड मॉडल के साथ टूर्नामेंट खेलने से किया इनकार तो ICC ले सकता है ये बड़े फैसले

Champions Trophy 2025 के लिए भारतीय टीम के पाकिस्‍तान जाने से साफ इनकार के बाद ICC चाहता है कि हा‍इब्रिड मॉडल अपनाया जाए लेकिन पीसीबी अड़ा हुआ है और उसके टूर्नामेंट से हटने की भी खबरें आ रही हैं। अगर ऐसा होता है तो आईसीसी कुछ बड़े फैसले लेने के लिए बाध्‍य हो सकता है।

नई दिल्लीNov 13, 2024 / 11:26 am

lokesh verma

Champions Trophy 2025 India-Pakistan: बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए किसी भी कीमत पर पाकिस्तान का दौरान नहीं करेगी। जिसके बाद पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड में हड़कंप की स्थिति है। कयास लगाए जा रहे हैं कि भारत के पाकिस्तान नहीं जाने और हाइब्रिड मॉडल न अपनाए जाने की स्थिति में टूर्नामेंट की मेजबानी साउथ अफ्रीका को सौंपी जा सकती है। ये रिपोर्ट सामने आने के बाद पीसीबी ने आईसीसी से कहा है कि हमारे यहां सुरक्षा का कोई ईश्‍यू नहीं है, क्‍योंकि हाल ही में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्‍तान का दौरा कर चुकी हैं।

पाकिस्‍तान ने अपनाया कड़ा रूख

चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कड़ा रूख अपना रखा है। ऐसी भी खबरें हैं कि अगर पाकिस्‍तान से टूर्नामेंट की मेजबानी छीनी जाती है तो वह खुद को चैंपियंस ट्रॉफी से अलग कर सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो सबसे बड़ा सवाल ये है कि आईसीसी इस मामले में क्‍या कदम उठा सकता है? 

पाकिस्तान को किया जा सकता है बैन

पाकिस्तान अगर चैंपियंस ट्रॉफी से खुद को अलग करता है तो आईसीसी बड़ा एक्‍शन लेते हुए पाकिस्तान टीम को बैन भी कर सकती है। पाकिस्तान की जगह अन्‍य किसी टीम को चैंपियंस ट्रॉफी में शामिल किया जा सकता है। हालांकि आईसीसी इससे पहले पाकिस्तान और बीसीसीआई से बातचीत के बाद कोई अन्‍य विकल्‍प तलाशने का भरसक प्रयास जरूर करेगा। बता दें कि अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई बात नहीं हो सकी है।
यह भी पढ़ें

चैंपियंस ट्रॉफी खेलने क्यों नहीं आ रहे आप… सूर्या ने अफ्रीका में फैंस के सवाल का कुछ यूं दिया जवाब

पाकिस्‍तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने उगली आग

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली का कहना है कि भारत के नहीं आने पर मेजबान टीम को मैच के अंक दिए जाएं लेकिन हाइब्रिड मॉडल नहीं अपनाया जाए। उन्‍होंने आगे कहा कि पाकिस्तान को अपने सभी मैच यहीं खेलने चाहिए। अगर चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी किसी और देश को मिलती है तो पाकिस्तान को हिस्सा नहीं लेना चाहिए। लोग कहते हैं कि आईसीसी पाकिस्तान को बैन कर देगा। हिम्मत है तो पाकिस्तान को बैन करके देखो, सबकी नींद उड़ जाएगी।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / Champions Trophy 2025: पाकिस्तान ने हाइब्रिड मॉडल के साथ टूर्नामेंट खेलने से किया इनकार तो ICC ले सकता है ये बड़े फैसले

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.