ये है अनुच्छेद 2.4.7
2.4.7 अनुच्छेद एसीयू की किसी भी जांच में बाधा डालने या फिर देरी करने से संबंधित है, जिसमें किसी भी डॉक्यूमेंट या अन्य जानकारी को छिपाना या छेड़छाड़ करना या फिर नष्ट करना शामिल है। जो डॉक्यूमेंट उस जांच के लिए प्रासंगिक हो सकता है या सबूत हो सकता है या फिर भ्रष्टाचार निरोधक संहिता के तहत भ्रष्ट आचरण के सबूत की खोज का कारक बन सकता है।प्रवीण जयविक्रमा का क्रिकेट करियर
बता दें कि जयविक्रमा ने श्रीलंका का प्रतिनिधित्व आखिरी बार 2022 में किया था। उन्होंने अब तक 5 टेस्ट, 5 वनडे और इतने ही टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। इन मैचों में उन्होंने कुल 32 विकेट अपने नाम किए हैं। जयविक्रमा पर लगे आरोप अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के साथ ही लंका प्रीमियर लीग से संबंधित हैं। यह भी पढ़ें