क्रिकेट

चैंपियंस ट्रॉफी पर ICC ने पाकिस्तान को फिर दिया तगड़ा झटका, BCCI की आपत्ति के बाद लिया यह अहम फैसला

आईसीसी ने पाकिस्तान के कब्जे वाले (POK) स्थान के अंतर्गत आने वाले स्कर्दू, मुरी और मुजफ्फराबाद में 2025 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के नियोजित ट्रॉफी दौरे को रद्द कर दिया है। आईसीसी का कहना है कि चैंपियंस ट्रॉफी किसी भी विवादित स्थान पर नहीं जाएगी।

नई दिल्लीNov 15, 2024 / 06:23 pm

satyabrat tripathi

Champions Trophy 2025: अगले साल होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन को लेकर संशय के बादल अभी छटे भी नहीं हैं कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक बार फिर विवादों को हवा दे दी है। दरअसल, 14 नवंबर को चैंपियंस ट्रॉफी इस्लामाबाद पहुंची। पीसीबी ने इस टूर ट्रॉफी को 16 से 24 नवंबर तक पूरे पाकिस्तान में ले जाए जाने की घोषणा की। पीसीबी की योजना के मुताबिक, यह ट्रॉफी स्कार्दू, मरी, हुंजा और मुजफ्फराबाद जैसे स्थान से भी गुजरनी थी।
पीसीबी की घोषणा के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस पर आपत्ति जताई। इसके बाद आईसीसी ने पाकिस्तान के कब्जे वाले (POK) स्थान के अंतर्गत आने वाले स्कर्दू, मुरी और मुजफ्फराबाद में 2025 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के नियोजित ट्रॉफी दौरे को रद्द कर दिया है। आईसीसी का कहना है कि चैंपियंस ट्रॉफी किसी भी विवादित स्थान पर नहीं जाएगी।
यह भी पढ़े: IND vs SA 4th T20 Playing 11: क्या रिंकू सिंह का कटेगा पत्ता? जानें क्या होगी दोनों टीमों की प्लेइंग-11

चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर तनाव चरम पर

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर पाकिस्तान दौरे से बीसीसीआई के इनकार के बाद तनाव चरम पर है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सुरक्षा संबंधी कारणों हवाला देते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) को इस बारे में अवगत करा दिया है। भारत चैंपियंस ट्रॉफी के अपने मैच हाइब्रिड मॉडल के तहत खेलने को तैयार है, हालाकि पीसीबी इससे इनकार कर रहा है। अब यह गेंद पीसीबी के पाले में हैं। अब अगर पीसीबी हाइब्रिड मॉडल से सहमत नहीं होता है तो संभव है कि चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान से छिन जाए। ऐसे में दक्षिण अफ्रीका फरवरी-मार्च में इस टूर्नामेंट की मेजबानी कर सकता है।
यह भी पढ़े: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया को तगड़ा झटका, इस खिलाड़ी को मैदान छोड़ने के लिए होना पड़ा मजबूर

2008 के बाद भारत का पाकिस्तान दौरा नहीं

भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे समय से द्विपक्षीय क्रिकेट संबंध नहीं हैं। दोनों टीमों ने 2012-13 में आखिरी बार द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेली थी। भारतीय टीम ने भी आखिरी बार 2008 में एशिया कप के लिए पाकिस्तान की यात्रा की थी। 2008 में मुंबई में हुए 26/11 आतंकी हमले के बाद से भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है।

Hindi News / Sports / Cricket News / चैंपियंस ट्रॉफी पर ICC ने पाकिस्तान को फिर दिया तगड़ा झटका, BCCI की आपत्ति के बाद लिया यह अहम फैसला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.