ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी, लेकिन उसकी शुरुआत काफी खराब रही। ऑस्ट्रेलिया ने चौथे ही ओवर में पहला विकेट गंवा दिया और पावरप्ले में वह सिर्फ 29 रन ही बना सकी। भारत ने 8वें और 9वें ओवर में दो विकेट गिराए तो ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 39/3 हो गया। इसके बाद सी लुईस और सी वेबेक ने 54 रन की पार्टनरशिप कर पारी को आगे बढ़ाया।
नियमित अंतराल पर विकेट लेकर किया कमबैक
हालांकि, भारतीय टीम नियमित अंतराल पर विकेट लेती रही और मैच में शानदार कमबैक किया। भारत ने केवल 3 ओवरों में लगातार विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट के नुकसान पर 109 रन पर रोक दिया। अंतिम ओवर में ऑस्ट्रेलिया की टीम पांच रन और जोड़े और इस तरह टीम का स्कोर 8 विकेट पर 114 रन पर ही सिमट गया।
भारत ने 3.3 ओवर में हासिल किया लक्ष्य
बारिश के कारण डकवर्थ लुईस नियम के तहत भारत को 42 रनों के मामूली सा टार्गेट मिला। बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय महिलाओं ने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। भारत ने 42 रन के लक्ष्य को महज 3.3 ओवर में हासिल करते हुए इतिहास रच दिया।