इससे पहले मुंबई के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। हैदराबाद की शुरुआत अच्छी रही और दोनों सलामी बल्लेबाजों ने 18 ओवर में ही 85 रन जोड़ लिए। 19वें ओवर की पहली गेंद पर अभिरथ रेड्डी आउट हो गए। इसकी ओवर में तिलक वर्मा भी अथर्व अनकोलेकर का शिकार हुए। इसके बाद ऐसे विकेटों की झड़ी लगी की पूरी टीम 169 रन पर सिमट गई। अरावेल्ली अवनीश ने 52 रन की पारी खेली। अथर्व अनकोलेकर ने शानदार गेंदबाजी की और 10 ओवर में 55 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। आयूष माहत्रे ने 4.1 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।
9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए श्रेयस
170 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई ने आयूष माहत्रे को ओपनिंग के लिए भेजा। अथर्व अनकोलेकर, सूर्यांश शेडगे और शार्दुल ठाकुर को बल्लेबाजी में प्रमोट किया गया लेकिन मुंबई को इसका फायद नहीं हुआ और टीम ने 105 रन पर 7 विकेट गंवा दिए। इसके बाद तनुष कोटियान और कप्तान श्रेयस अय्यर ने कोई और नुकसान नहीं होने दिया और अगले 7 ओवर में ताबड़तोड़ रन बनाते हुए 25.2 ओवर में ही मुंबई को जीत दिला दी। श्रेयस ने 20 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 44 रन की पारी खेली तो कोटियान 39 रन बनाकर नाबाद रहे।