क्रिकेट

HYD vs MUM: 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे श्रेयस अय्यर, हैदराबाद के मुंह से 26वें ओवर में छीन ली जीत

HYD vs MUM Vijay Hazare Trophy 2024-25: विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के अपने दूसरे मुकाबले में मुंबई ने हैदराबाद को श्रेयस अय्यर की पारी की बदौलत आसानी से हरा दिया।

नई दिल्लीDec 23, 2024 / 04:01 pm

Vivek Kumar Singh

HYD vs MUM Vijay Hazare Trophy 2024-25: सोमवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के अपने दूसरे मुकाबले में मुंबई ने हैदराबाद को श्रेयस अय्यर की पारी की बदौलत आसानी से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की टीम 38.1 ओवर में ही 169 रन पर ढेर हो गई। अथर्व अनकोलेकर ने 4 विकेट हासिल किए तो तनुष कोटियान ने 2 और आयूष माहत्रे ने 3 विकेट चटकाए। 170 रन के लक्ष्य को मुंबई ने कप्तान श्रेयस अय्यर की पारी की बदौलत 26वें ओवर में ही हासिल कर लिया और 3 विकेट से मुकाबला जीत लिया।
इससे पहले मुंबई के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। हैदराबाद की शुरुआत अच्छी रही और दोनों सलामी बल्लेबाजों ने 18 ओवर में ही 85 रन जोड़ लिए। 19वें ओवर की पहली गेंद पर अभिरथ रेड्डी आउट हो गए। इसकी ओवर में तिलक वर्मा भी अथर्व अनकोलेकर का शिकार हुए। इसके बाद ऐसे विकेटों की झड़ी लगी की पूरी टीम 169 रन पर सिमट गई। अरावेल्ली अवनीश ने 52 रन की पारी खेली। अथर्व अनकोलेकर ने शानदार गेंदबाजी की और 10 ओवर में 55 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। आयूष माहत्रे ने 4.1 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।

9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए श्रेयस

170 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई ने आयूष माहत्रे को ओपनिंग के लिए भेजा। अथर्व अनकोलेकर, सूर्यांश शेडगे और शार्दुल ठाकुर को बल्लेबाजी में प्रमोट किया गया लेकिन मुंबई को इसका फायद नहीं हुआ और टीम ने 105 रन पर 7 विकेट गंवा दिए। इसके बाद तनुष कोटियान और कप्तान श्रेयस अय्यर ने कोई और नुकसान नहीं होने दिया और अगले 7 ओवर में ताबड़तोड़ रन बनाते हुए 25.2 ओवर में ही मुंबई को जीत दिला दी। श्रेयस ने 20 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 44 रन की पारी खेली तो कोटियान 39 रन बनाकर नाबाद रहे।
ये भी पढ़ें: बॉक्सिंग डे टेस्ट में बरसेंगे रन या तेज गेंदबाज बरपाएंगे कहर, क्यूरेटर मैट पेज का मेलबर्न की पिच को लेकर बड़ा खुलासा

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / HYD vs MUM: 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे श्रेयस अय्यर, हैदराबाद के मुंह से 26वें ओवर में छीन ली जीत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.