क्रिकेट

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में कितनी बार भारत-पाकिस्तान की टीमें होंगी आमने-सामने, यहां देखें शेड्यूल

ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी की ओर से जारी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 कार्यक्रम के अनुसार, भारत और पाकिस्तान को ग्रुप-ए में न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के साथ रखा गया है।

नई दिल्लीJan 05, 2025 / 02:30 pm

satyabrat tripathi

India vs Pakistan clash in ICC Champions Trophy 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच का रोमांच हमेशा से चरम पर रहा है। दोनों टीमों के हाईवोल्टेज मुकाबले का क्रेज आज ही नहीं बल्कि कई दशकों से चला आ रहा है। दोनों टीमों के बीच मुकाबले को लेकर क्रिकेट प्रशंसक भी बेसब्री से इंतजार करते हैं। हालाकि दोनों टीमें अब सिर्फ ICC के टूर्नामेंट में ही आपस में खेलती हुई नजर आती हैं। ऐसे में अब दोनों टीमें अगले महीने होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में खेलती हुई नजर आएंगी।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से शुरू हो रहा है, लेकिन टूर्नामेंट के 5वें मुकाबले में भारत और पाकिस्तान की टीमें 23 फरवरी 2025 को आमने-सामने होंगी। टी-20 पुरुष विश्व कप 2024 के बाद दोनों टीमों के बीच पहली बार 23 फरवरी 2025 को भिड़ंत होगी। इस मुकाबले को ना सिर्फ दोनों देशों के बल्कि विश्व भर के क्रिकेट प्रशंसक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें

धोनी, लक्ष्मण की राह पर नहीं चलेंगे रोहित शर्मा… फिर क्या है विकल्प?

आईसीसी की ओर से जारी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 कार्यक्रम के अनुसार, भारत और पाकिस्तान को ग्रुप-ए में न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के साथ रखा गया है। वहीं, ग्रुप-बी में इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया को रखा गया है। पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी कर रहा है। हालाकि सुरक्षा और राजनीतिक कारणों से भारत के पाकिस्तान दौर से इनकार के बाद लंबे विवाद के बाद दोनों बोर्ड हाइब्रिड मॉडल पर सहमत हुए। इसमे तय हुआ कि भारत के मुकाबले तटस्थ जगह पर खेले जाएंगे। ऐसे में अब हाइब्रिड मॉडल के तहत भारत अपने सभी मुकाबले दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी। भारत और पाकिस्तान की टीमें 23 फरवरी को ही दुबई स्थित दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगी।

फाइनल में हो सकती है भिड़ंत

यदि भारत-पाकिस्तान ग्रुप चरण में आगे बढ़ती हैं और फिर अपने-अपने सेमीफाइनल मैचों में जीत हासिल करती हैं, तो प्रशंसकों को 9 मार्च को होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रोमांचक भारत-पाकिस्तान फाइनल का आनंद मिल सकता है। चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल 9 मार्च दिन रविवार को खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें

सिडनी टेस्‍ट के साथ सीरीज गंवाने के बाद बेहद दुखी हुए जसप्रीत बुमराह, जानें किसके सिर फोड़ा हार का ठीकरा

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल

19 फरवरी, पाकिस्तान vs न्यूजीलैंड, पहला मैच, ग्रुप, समय 2:30 PM (IST)
20 फरवरी, बांग्लादेश vs भारत, दूसरा मैच, ग्रुप-ए, समय 2:30 PM (IST)
21 फरवरी, अफगानिस्तान vs दक्षिण अफ्रीका, तीसरा मैच, ग्रुप-बी, समय 2:30 PM (IST)
22 फरवरी, ऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंड, चौथा मैच, ग्रुप-बी, समय 2:30 PM (IST)
23 फरवरी, पाकिस्तान vs भारत, 5वां मैच, ग्रुप-ए, समय 2:30 PM (IST)
24 फरवरी, बांग्लादेश vs न्यूजीलैंड, छठा मैच, ग्रुप-ए, समय 2:30 PM (IST)
25 फवरी, ऑस्ट्रेलिया vs दक्षिण अफ्रीका, 7वां मैच, ग्रुप-बी, समय 2:30 PM (IST)
26 फरवरी, अफगानिस्तान vs इंग्लैंड, 8वां मैच, ग्रुप-बी, समय 2:30 PM (IST)
27 फरवरी, पाकिस्तान vs बांग्लादेश, 9वां मैच, ग्रुप-ए, समय 2:30 PM (IST)
01 मार्च, दक्षिण अफ्रीका vs इंग्लैंड, 11वां मैच, ग्रुप-बी, समय 2:30 PM (IST)
02 मार्च, न्यूजीलैंड vs भारत, 12वां मैच, ग्रुप-ए, समय 2:30 PM (IST)
04 मार्च, TBC vs TBC, पहला सेमीफाइनल (A1 v B2), समय 2:30 PM (IST)
05 मार्च, TBC vs TBC, दूसरा सेमीफाइनल (B1 v A2), समय 2:30 PM (IST)
09 मार्च, TBC vs TBC, फाइनल, समय 2:30 PM (IST)
यह भी पढ़ें

इस खिलाड़ी को लेकर पाकिस्तान की बढ़ी टेंशन, चैंपियंस ट्रॉफी से होना पड़ सकता है बाहर

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में कितनी बार भारत-पाकिस्तान की टीमें होंगी आमने-सामने, यहां देखें शेड्यूल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.