श्रीलंका ने न्यूजीलैंड से दो टेस्ट मैचों की सीरीज 2-0 से जीत WTC तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंचकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। वहीं, वर्षा प्रभावित भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जा दूसरा टेस्ट मैच ड्रॉ की ओर बढ़ता दिखाई पड़ रहा है।
ऐसी स्थिति में WTC फाइनल में पहुंचने के लिए भारत के सामने आगामी दो टेस्ट सीरीज महत्वपूर्ण हो जाती है। भारत को न्यूजीलैंड से तीन जबकि ऑस्ट्रेलिया से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। भारत के पास फाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिए इन्हीं 8 मैचों पर निर्भर रहना होगा।
यह भी पढ़ें
Champions Trophy 2025: भारत के पाकिस्तान दौरे पर संशय बरकरार, BCCI उपाध्यक्ष ने कह दी बड़ी बात हालाकि आगे का काम आसान नहीं है, लेकिन भारत चुनौती स्वीकार करने और WTC फाइनल 2025 में जगह बनाने के लिए अच्छी स्थिति में है। लगातार तीन WTC फाइनल में पहुंचना भारत के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि होगी।WTC फाइनल 2025 में कैसे पहुंच सकता है भारत?
WTC फाइनल 2025 में पहुंचने के लिए भारत को अपने शेष मैचों में सावधानीपूर्वक खेलना होगा। यदि बांग्लादेश के खिलाफ चल रहा कानपुर टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त होता है, तो भारत को अपने अंतिम 8 मैचों में से 5 में जीत दर्ज करनी होगी। बांग्लादेश से सीरीज के बाद भारत तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की मेजबानी करेगा। श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड टीम के हालिया संघर्षों को देखते हुए भारत भी क्लीन स्वीप करना चाहेगा।
हालाकि, भारतीय टीम को असली चुनौती ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में मिलेगी। अगर भारतीय टीम न्यूजीलैंड से टेस्ट सीरीज 3-0 से जीत लेती है तो उसे WTC फाइनल में पहुंचने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केवल दो जीत की जरूरत होगी। वहीं, ऑस्ट्रेलिया WTC स्टैंडिंग में भारत के बाद दूसरे स्थान पर है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के लिए भी यह सीरीज महत्वपूर्ण है।