क्या भारत को नहीं मिलेगा मेजबानी का अधिकार?
जियोटीवी की एक रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि मुल्तान में वर्ल्ड ब्लाइंड क्रिकेट काउंसिल की बैठक में ये अहम निर्णय लिया गया। अब इस टूर्नामेंट के तटस्थ स्थल पर होने की उम्मीद है, जहां दोनों देशों के लिए वीजा संबंधी कोई समस्या नहीं होगी। इस बीच पाकिस्तान के सैयद सुल्तान शाह को एक और कार्यकाल के लिए वर्ल्ड ब्लाइंड क्रिकेट काउंसिल का अध्यक्ष चुना गया। यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि पुरुषों का ब्लाइंड टी20 विश्व कप अभी पड़ोसी देश में हो रहा है, जहां भारतीय टीम को भाग लेने की मंजूरी नहीं मिली है।इस वजह से लिया गया निर्णय
ऐसा लगता है कि ये निर्णय इस वजह से लिया गया है कि पीसीबी के बार-बार प्रयासों के बावजूद भारतीय टीम पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा नहीं लेगी। भारतीय टीम ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वे केवल हाइब्रिड मॉडल में ही खेलेंगे, जिसमें उनका कोई भी मैच पाकिस्तान में नहीं खेला जाएगा। यह भी पढ़ें