वांडरर्स स्टेडियम में मैच के दौरान गूंजी किलकारी
जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया वनडे मुकाबला एक बच्चे के जन्म से यादगार बन गया है। हुआ यूं कि एक गभवति महिला अपने पति के साथ मैच देखने वांडरर्स पहुंची। मैच के बीच महिला को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। महिला को तुरंत हॉपिटल ले जाना मुमकिन नहीं था, ऐसे में स्टेडियम की चिकित्सा सुविधा में ही उसने बच्चे को जन्म दिया। बच्चे के जन्म के बाद स्क्रीन पर एक भावनात्मक संदेश दिया गया… श्रीमान और श्रीमती रबेंग, बुलरिंग में आपके स्वस्थ बेटे के जन्म पर बधाई हो। यह एक दुर्लभ और मार्मिक क्षण था, जिसने स्टेडियम में मौजूद हर दर्शक को उत्साह से भर दिया। यह कुछ ऐसा है जो पहले कभी नहीं सुना गया।
गर्लफ्रेंड को घुटने के बल बैठकर किया प्रपोज
बता दें कि पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका का ये मुकाबला उस वक्त और भी यादगार बन गया, जब एक दर्शक ने मैच के दौरान अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया। उसने घुटने के बल बैठकर एक अंगूठी पेश की और गर्लफ्रेंड ने खुशी-खुशी उसे स्वीकार कर लिया। इसके बाद दर्शकों में खुशी की लहर दौड़ गई और तालियां बजने लगीं। यह रोमांटिक पर दर्शकों ने अपने फोन पर भी रिकॉर्ड किया। यह भी पढ़ें