क्रिकेट

वांडरर्स में रचा गया इतिहास, पाकिस्तान-साउथ अफ्रीका के Live मैच के दौरान महिला ने दिया बच्चे को जन्म

SA vs PAK: पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने जहां साउथ अफ्रीका को उसकी सरजमीं पर ही क्‍लीन स्‍वीप कर इतिहास रचा है। वहीं, रविवार रात वांडरर्स में पाकिस्‍तान बनाम साउथ अफ्रीका के मुकाबले के दौरान एक महिला ने बच्‍चे को जन्‍म दिया। शायद ऐसा क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ है।

नई दिल्लीDec 23, 2024 / 09:54 am

lokesh verma

SA vs PAK: साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की द्विपक्षीय वनडे इंटरनेशनल सीरीज 3-0 से जीतकर पाकिस्तान ने उसी के घर में क्‍लीन स्‍वीप कर इतिहास रच दिया है। जोहान्‍सवर्ग का वांडरर्स स्‍टेडियम जहां पाकिस्‍तान के विश्‍व रिकॉर्ड का गवाह बना है तो वहीं, इस मैच के दौरान एक बच्‍चे के जन्‍म भी हुआ है। शायद अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट इतिहास में ये पहली बार है, जब मैच के दौरान एक महिला ने स्‍टेडियम में बच्‍चे को जन्‍म दिया है। इतना ही नहीं इस पिंक वनडे मुकाबले के दौरान एक और अविस्‍मरणीय घटना घटी। जब एक प्रेमी जोड़े ने हजारों दर्शकों के सामने सगाई की। एक ही मैच में हुई ये दो दिल छू लेने वाली घटनाएं मैच से ज्‍यादा चर्चा का विषय बनी हुई हैं।

वांडरर्स स्टेडियम में मैच के दौरान गूंजी किलकारी

जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में पाकिस्‍तान और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया वनडे मुकाबला एक बच्‍चे के जन्‍म से यादगार बन गया है। हुआ यूं कि एक गभवति महिला अपने पति के साथ मैच देखने वांडरर्स पहुंची। मैच के बीच महिला को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई।
महिला को तुरंत हॉपिटल ले जाना मुमकिन नहीं था, ऐसे में स्टेडियम की चिकित्सा सुविधा में ही उसने बच्चे को जन्म दिया। बच्‍चे के जन्‍म के बाद स्‍क्रीन पर एक भावनात्मक संदेश दिया गया… श्रीमान और श्रीमती रबेंग, बुलरिंग में आपके स्वस्थ बेटे के जन्म पर बधाई हो। यह एक दुर्लभ और मार्मिक क्षण था, जिसने स्टेडियम में मौजूद हर दर्शक को उत्‍साह से भर दिया। यह कुछ ऐसा है जो पहले कभी नहीं सुना गया।
https://twitter.com/XoliswaZondo/status/1870881481012269418

गर्लफ्रेंड को घुटने के बल बैठकर किया प्रपोज

बता दें कि पाकिस्‍तान और साउथ अफ्रीका का ये मुकाबला उस वक्‍त और भी यादगार बन गया, जब एक दर्शक ने मैच के दौरान अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया। उसने घुटने के बल बैठकर एक अंगूठी पेश की और गर्लफ्रेंड ने खुशी-खुशी उसे स्वीकार कर लिया। इसके बाद दर्शकों में खुशी की लहर दौड़ गई और तालियां बजने लगीं। यह रोमांटिक पर दर्शकों ने अपने फोन पर भी रिकॉर्ड किया।
यह भी पढ़ें

पाकिस्तान ने रचा इतिहास, साउथ अफ्रीका में ये करिश्मा करने वाली दुनिया की पहली टीम बनी

पाक ने अफ्रीका को उसके घर में वनडे सीरीज 3-0 से हराने वाली पहली टीम

पाकिस्तान ने वांडरर्स स्टेडियम में खेले गए तीसरे वनडे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 36 रनों की ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। इसके साथ ही पाकिस्‍तान की टीम साउथ अफ्रीका को उसकी सरजमीं पर द्विपक्षीय वनडे सीरीज 3-0 से हराने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / वांडरर्स में रचा गया इतिहास, पाकिस्तान-साउथ अफ्रीका के Live मैच के दौरान महिला ने दिया बच्चे को जन्म

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.