क्रिकेट

WC Record: इंग्लैंड की ओर से वर्ल्ड कप में दूसरे सबसे कामयाब बल्लेबाज बने जेसन रॉय

वर्ल्ड कप मैचों में इंग्लैंड की ओर से दूसरी सर्वश्रेष्ठ पारी खेली रॉय ने
पहले नंबर पर पूर्व कप्तान एड्यू स्ट्रॉस का नाम दर्ज
इस बार वर्ल्ड कप की सबसे बड़ी दावेदार है इंग्लैंड क्रिकेट टीम

Jun 08, 2019 / 07:07 pm

Patrika Desk

कॉर्डिफ। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 ( ICC Cricket World Cup 2019 ) की सबसे बड़ी दावेदार इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England cricket team) शनिवार को बांग्लादेश क्रिकेट टीम ( bangladesh cricket team ) के खिलाफ मुकाबला खेल रही है। इंग्लिश टीम का इस वर्ल्ड कप में यह तीसरा मुकाबला है। इससे पहले टीम अपने पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका को हरा चुकी है जबकि दूसरे मुकाबले में उसे पाकिस्तान के हाथों अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा था।

तीसरे मुकाबले में इंग्लैंड टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी है। कॉर्डिफ के सोफिया गॉर्डन्स पर खेले जा रहे इस मुकाबले में इंग्लिश टीम विशाल स्कोर की तरफ बढ़ रही है। टीम के दोनों ओपनर्स ने शानदार शुरुआत देते हुए बांग्लादेश के टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने के निर्णय पर पानी फेर दिया।

ये भी रोचक ख़बरः शोएब अख्तर ने एबी डिविलियर्स की देशभक्ति पर उठाया सवाल

Cricket World Cup लारा-रिचर्ड्स के बाद क्रिस गेल ने हासिल किया ये मुकाम

VIDEO: शेन वॉर्न की ‘बॉल ऑफ द सेंचुरी’ नहीं देखी तो कुछ नहीं देखा!

जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो ने पहले विकेट के लिए 128 रनों की साझेदारी की। बेयरस्टो 50 गेंदों में 51 रनों की पारी खेलकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके भी लगाए। दूसरी ओर रॉय ने इस मैच में शानदार रिकॉर्डतोड़ शतकीय पारी खेली। उन्होंने 121 गेंदों में ही 153 रनों की धमाकेदार पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 14 चौके और 5 आसमानी सिक्स भी मारे।

वर्ल्ड कप रिकॉर्ड बुक में दर्ज हुआ जेसन रॉय का नामः

अपनी इस शानदार पारी की बदौलत जेसन रॉय ने अपना नाम वर्ल्ड कप रिकॉर्ड बुक में भी दर्ज करवा लिया है। रॉय इंग्लैंड की ओर से वर्ल्ड कप मैचों में दूसरी सबसे बड़ी पारी (व्यक्तिगत स्कोर) खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस सूची में पहले नंबर पर पूर्व कप्तान एड्यू स्ट्रॉस का नाम दर्ज है।

इंग्लैंड की ओर से वनडे वर्ल्ड कप मैचों सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत पारियां:

Hindi News / Sports / Cricket News / WC Record: इंग्लैंड की ओर से वर्ल्ड कप में दूसरे सबसे कामयाब बल्लेबाज बने जेसन रॉय

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.