टीम इंडिया चोट के कई महीने बाद वापसी कर रहे जसप्रीत बुमराह इस वर्ल्ड कप में जबरदस्त फॉर्म में हैं। उनकी गेंदों का बल्लेबाजों के पास कोई तोड़न नजर नहीं आ रहा है। उन्होंने पहले तीन मैचों में ही 8 विकेट ले लिए हैं। जिसके चलते वह वर्ल्ड कप 2023 में अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में पहले पायदान पर हैं।
कपिल देव का ये रेकॉर्ड तोड़ सकते हैं बुमराह
वर्ल्ड कप में अभी तक जसप्रीत बुमराह ने भारत के लिए कुल 12 मैच खेले हैं, जिनमें 26 विकेट अपने नाम किए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ वह वर्ल्ड कप का अपना 13वां मैच खेलेंगे। अगर इस मैच में बुमराह तीन विकेट लेने में कामयाब हो जाते हैं तो वह कपिल देव का रेकॉर्ड तोड़ देंगे। वर्ल्ड कप में भारत के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में कपिल देव भी शामिल हैं, जिन्होंने 1979-1992 के दौरान 28 विकेट लिए थे।
वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
जहीर खान – 44