scriptArun Jaitley के बेटे बन सकते हैं DDCA President, हाईकोर्ट ने चुनाव कराने का दिया आदेश | High Court ordered election of DDCA Rohan Jaitley become president | Patrika News
क्रिकेट

Arun Jaitley के बेटे बन सकते हैं DDCA President, हाईकोर्ट ने चुनाव कराने का दिया आदेश

DDCA के कुछ सदस्यों ने पूर्व अध्यक्ष Arun Jaitley के बेटे Rohan Jaitley से अध्यक्ष पद की दावेदारी पेश करने का अनुरोध किया है।

Jun 21, 2020 / 09:45 pm

Mazkoor

Rohan jaitley can become president of ddca

Rohan jaitley can become president of ddca

नई दिल्ली : दिल्ली उच्च न्यायालय (Delhi High Court) ने दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) को लंबे समय से खाली पड़े अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष और चार निदेशकों के पद के लिए चुनाव कराने के आदेश दिए हैं। ऐसे में डीडीसीए के कुछ सदस्यों ने पूर्व अध्यक्ष अरुण जेटली (Arun Jaitley) के बेटे रोहन जेटली (Rohan Jaitley) से अध्यक्ष पद की दावेदारी पेश करने का अनुरोध किया है। बता दें कि रजत शर्मा (Rajat Sharma) के इस्तीफा देने के बाद से ही डीडीसीए अध्यक्ष का पद खाली पड़ा है।

मैदान में वापसी को लेकर डरे हुए हैं Umesh Yadav, बोले- लॉकडाउन के बाद वापसी होगी मुश्किल

कुछ लोग दे रहे हैं सावधान रहने की सलाह

पिछल कुछ सालों से डीडीसीए की जो हालत है, उसे देखते हुए कुछ लोग उन्हें जल्दबाजी में कोई कदम नहीं उठाने की सलाह दे रहे हैं। उन्होंने कहा है कि अगर वह डीडीसीए में आना चाहते हैं तो अध्यक्ष पद के बजाय पहले निदेशक पद का चुनाव लड़ें और इस पद पर रहकर डीडीसीए का कामकाज और उसकी कार्यशैली समझें। इसके बाद अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ें। डीडीसीए के एक अधिकारी ने कहा कि मौजूदा स्थिति और डीडीसीए में रजत शर्मा के साथ जो हुआ, उसे देखते हुए रोहन के लिए अच्छा होगा कि वह निदेशक पद से शुरुआत करें, ताकि वह कार्यप्रणाली को समझ सकें।

रोहन को जीतना चाहिए सदस्यों का विश्वास

अधिकारी ने कहा कि रोहन जेटली अच्छे इंसान हैं, मगर बाहरी व्यक्ति हैं। उनका इस्तेमाल वे लोग कर सकते हैं, जिन्होंने रजत शर्मा को घेरे रखा था। उन्हें सीधे अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ना चाहिए। इंतजार करना चाहिए और हर चीज को समझना चाहिए। वह बतौर निदेशक या डीडीसीए में किसी और पद के साथ शुरुआत कर सकते हैं। उन्हें सदस्यों का विश्वास जीतना चाहिए। अधिकारी ने कहा कि हम उन्हें पसंद करते हैं, लेकिन हम उन लोगों को लेकर सावधान रहना चाहते हैं, जिन्होंने डीडीसीए को घेर रखा है और जो लोग रोहन को चुनाव लड़ने के लिए उकसा रहे हैं।

Waqar Younis का बड़ा बयान, World Cup 2019 में भारतीय शीर्षक्रम को कम आंकने की मिली सजा

सीके खन्ना की पत्नी लड़ सकती हैं अध्यक्ष पद का चुनाव

वहीं यह खबर भी सुनने में आ रही है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष सीके खन्ना (CK Khanna) की पत्नी भी डीडीसीए के अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ सकती हैं। ऐसी खबरें हैं कि डीडीसीए में विनोद तिहारा (Vinod Tihara) और खन्ना के दो गुट थे, जो अब एक हो गए हैं और दोनों गुटों ने एक साथ चुनावी मैदान में उतरने का फैसला लिया है।

Hindi News / Sports / Cricket News / Arun Jaitley के बेटे बन सकते हैं DDCA President, हाईकोर्ट ने चुनाव कराने का दिया आदेश

ट्रेंडिंग वीडियो