हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस के सामने 278 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है। यह आईपीएल के इतिहास में किसी भी टीम द्वारा बनाया गया अबतक का सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले आईपीएल 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पुणे वारियर्स इंडिया (PWI) के खिलाफ 265 रन बनाए थे। हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में तीन विककेट खोकर 277 रन बनाए। टीम के लिए सलामी बल्लेबाज ट्रेवीस हेड और अभिषेक शर्मा ने ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी खेली।
हेड ने 24 गेंद पर तीन सिक्स और 9 चौके की मदद से 62 रन बनाए। वहीं शर्मा ने 23 गेंद पर तीन चौके और सात सिक्स की मदद से 63 रनों की पारी खेली। इन दोनों के अलावा विकेट कीपर हेनरिक क्लासेन ने 34 गेंद पर चार चौके और सात सिक्स की मदद से नाबाद 80 रन बनाए। वहीं एडेन मार्करम ने 28 गेंद पर दो चौके और एक सिक्स की मदद से नाबाद 42 रन का योगदान दिया। दोनों ने चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। मुंबई के लिए कप्तान हार्दिक पांड्या, गेराल्ड कोएत्जी और पीयूष चावला ने एक – एक विकेट झटके।