टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 399 रन बनाए। यह वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ बनाया गया अबतक का सबसे बड़ा स्कोर है। दक्षिण अफ्रीका के लिए हेनरिच क्लासेन ने मात्र 67 गेंद पर 12 चौके और चार सिक्स की मदद से 109 रनों की पारी खेली। उनके अलावा ऑलराउंडर मार्को यानसेन ने भी आतिशी बल्लेबाजी की। यानसेन ने 42 गेंद पर छह सिक्स और तीन चौके की मदद से नाबाद 75 रन बनाए। इन दोनों बल्लेबाजों ने आखिरी 4 ओवर में 76 रन ठोके। वहीं छठे विकेट के लिए 151 रनों की साझेदारी की।
इन दोनों के अलावा सलामी बल्लेबाज रीजा हेंड्रिक्स ने 75 गेंद पर 85 रन, रसी वान डर डुसेन ने 61 गेंद पर 60 रन और एडेन मार्करम ने 44 गेंद पर 42 रन का योगदान दिया। इंग्लैंड के लिए रीस टॉपले ने तीन, आदिल रशीद और गस एटिंकसन ने दो – दो विकेट लिए। इंग्लैंड के लिए इस लक्ष्य को पाना आसान नहीं होगा। अगर इंग्लैंड ऐसा कर लेता है तो यह वर्ल्ड कप के इतिहास की सबसे बड़ी चेज़ होगी।