हसीन जहां की इस पोस्ट पर एक फैन ने लिखा कि मतलब तुमने भारतीय टीम को बद्दुआ दी थी। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि जहां तक बात दुआ और बद्दुआ की है तो कोई जरूरी नहीं कि आपकी दुआ और बद्दुआ लग ही जाए। क्योंकि ये भी देखना होगा कि आपकी दुआ-बद्दुआ में सच्चाई कितनी है।
ऋतुराज-यशस्वी और रिंकू किसे मिलेगा मौका, पहले टी20 में ऐसी होगी प्लेइंग 11
मेरी मौत के बाद भी…
हसीन जहां ने इसके एक घंटे बाद ही दूसरी पोस्ट में लिखा कि मेरे दुश्मन ने मुझको इतना बदनाम करना चाहा कि अब कौन उसे समझाए कि इससे मेरा इतना नाम हुआ है कि मेरी मौत के बाद भी लोग मुझे याद रखेंगे। इस पर एक फैन ने लिखा मोहम्मद शमी हीरो है। वहीं एक अन्य ने लिखा शमी की वजह से नाम हुआ, सब जानते हैं कि तुम चीयरलीडर थी।