हर्षित राणा पिंक बॉल से ज्यादा घातक
घरेलू क्रिकेट में कुछ शानदार और लगातार दमदार प्रदर्शन के बाद हर्षित राणा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में मौका मिला है। दिल्ली के इस गेंदबाज ने पहले टेस्ट में अपनी तेज गति और विकेट लेने की क्षमता से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। रविवार को उन्होंने प्राइम मिनिस्टर XI के खिलाफ भारत के पिंक बॉल वॉर्म अप मैच कमाल का प्रदर्शन किया। टेस्ट क्रिकेट के इस फॉर्मेट में शायद ये उनका पहला मैच था। उन्होंने छह ओवर में 4/44 के आंकड़े के साथ भारत को 6 विकेट से मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई।6 गेंदों में चटकाए 4 विकेट
कैनबरा पिंक बॉल वॉर्म अप मैच में हर्षित राणा ने जमकर कहर बरपाया और महज 6 गेंदों पर चार विकेट चटकाए। उन्होंने 23वें और 25वें ओवर में मैच का रुख पलट दिया। हर्षित ने अपना पहला शिकार 23वें ओवर चौथी गेंद पर जैक क्लेटन को बनाया। फिर इसी ओवर की आखिरी गेंद पर ओलिवर डेविस जीरो पर आउट किया। इसके बाद उन्होंने अपने अगले 25वें ओवर की पहली गेंद पर जैक एडवर्ड्स को चलता किया फिर एक गेंद सैम हार्पर रूप में अपना चौथा शिकार किया। यह भी पढ़ें