टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद जिम्बाब्वे दौरे पर उन्हें पहले दो मैचों के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया लेकिन उन्हें देश को रिप्रेजेंट करने का मौका नहीं मिला। श्रीलंका के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए उनका चयन हुआ है और यहां उनका खेलना तय माना जा रहा है। हार्षित ने टीम में चुने जाने के बाद एक इंटरव्यू में कहा, मेरे इस सफर में 3 लोगों का बड़ा योगदान है। मेरे पिता, मेरे कोच अमित भंडारी और सबसे अहम योगदान गौतम गंभीर का है। केकेआर के ड्रेसिंग रूम में गौतम गंभीर मौजूदगी ने खेल के प्रति मेरा नजरिया बदला। गौतम गंभीर हमेशा कहते हैं कि मुझे तुम पर विश्वास है, तुम मैच जिताकर आओगे।”