हरमनप्रीत कौर का जन्म आठ मार्च 1989 को हुआ था। वह फाइनल मुकाबले के दिन अपना 31वां जन्मदिन मनाएंगी। इसी के साथ वह पहली ऐसी कप्तान हैं, जो आईसीसी के किसी विश्व कप फाइनल के दिन अपना जन्मदिन मनाएंगी। आईसीसी के महिला पुरुष दोनों टूर्नामेंट वनडे, टी-20, अंडर-19 विश्व कप या फिर चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के दिन अब तक किसी भी टीम की कप्तान ने ऐसा नहीं किया है। अगर वह आठ मार्च को फाइनल में उतरती हैं तो वह दुनिया की पहली क्रिकेटर बनेंगी।
भारत पहली बार टी-20 विश्व कप के फाइनल में पहुंचा है
आईसीसी महिला टी-20 क्रिकेट का यह सातवां संस्करण खेला जा रहा है। इससे पहले भारत पिछले तीन मौकों पर सेमीफाइनल में पहुंचा है और पिछले तीन बार से वह लगातार ग्रुप चरण से ही बाहर हो जा रहा था। इस बार सेमीफाइनल में इंग्लैंड के साथ बारिश के कारण मैच रद्द होने के कारण भारतीय टीम फाइनल में पहुंची है। भारत को अपने ग्रुप में टॉप पर रहने के कारण फाइनल में प्रवेश मिला है। बता दें कि भारत ने अपने ग्रुप के चारों मुकाबलों में जीत हासिल की थी।
अगर टीम इंडिया ने ग्रुप चरण वाले अपने प्रदर्शन को बरकरार रखा तो भारत का जीतना तय है। अपने कप्तान हरमनप्रीत कौर को विश्व कप दिलाने से अच्छा कोई गिफ्ट हो ही नहीं सकता। इसलिए युवा सनसनी शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, पूनम और राधा यादव, जेमिमाह रॉड्रिगेज, शिखा पांडेय जैसी खिलाड़ी इसके लिए जोर लगा देंगी। सबसे बड़ी समस्या खुद कप्तान हरमनप्रीत का फॉर्म है। वह इस विश्व कप में पूरी तरह ऑफ कलर दिखी हैं। ऐसा भी संभव है कि विश्व कप फाइनल में ही वह एक धमाकेदार पारी खेलकर अपना बर्थडे सेलिब्रेट करें और भारत को पहली बार विश्व कप खिताब दिला दें।