क्रिकेट

Women T20 World Cup: सेमीफाइनल रद्द होने से दोनों टीमों की कप्तान निराश

Highlight
– हरमनप्रीत कौर और हीथर नाइट ने रिजर्व डे नहीं होने पर निराशा जाहिर की है
– भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाला सेमीफाइनल मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया
– भारत ने वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना ली है

Mar 05, 2020 / 01:33 pm

Kapil Tiwari

सिडनी। महिला टी20 वर्ल्ड कप ( Women T20 World Cup ) का पहला सेमीफाइनल बारिश की वजह से रद्द हो गया है। भारत और इंग्लैंड ( India vs England ) के बीच होने वाले इस मुकाबले की एक गेंद तो दूर की बात मैच का टॉस भी नहीं हो पाया। हालांकि भारत को मैच रद्द होने से कोई नुकसान नहीं हुआ और टीम इंडिया विश्व कप के फाइनल में पहुंच गई। हालांकि भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर इससे खुश नहीं हैं।

Women T20 World Cup: पहली बार फाइनल में पहुंची भारतीय टीम, बारिश की भेंट चढ़ा पहला सेमीफाइनल

भारतीय कप्तान ने रिजर्व डे नहीं होने को बताया चिंताजनक

हरमनप्रीत कौर ( Harmanpreet kaur ) ने मैच के बाद कहा कि ये बहुत दुर्भाग्यवश था कि हम मैच नहीं खेल पाए और आईसीसी के नियमों की वजह से इस तरह फाइनल में प्रवेश करना पड़ा। मैच खत्म होने के बाद हरमनप्रीत ने मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा, “दुर्भाग्यवश हम मैच नहीं खेल पाए, लेकिन नियम बने हुए हैं और हमें उनका पालन करना है। भविष्य में रिजर्व डे रखना अच्छा विचार होगा।”

ICC T20 Ranking में टॉप पर पहुंची शेफाली वर्मा, 19 पायदान की लगाई छलांग

हमने फाइनल को ध्यान में रखकर ही बनाई थी रणनीति

हरमनप्रीत कौर इस बात से निराश हैं कि मैच नहीं हुआ और ना ही विश्व कप में सेमीफाइनल मैच के लिए रिजर्व डे का प्रावधान था। ऐसे में ग्रुप स्टेज खत्म होने के बाद टॉप वाली टीम को सीधा फाइनल में एंट्री मिलती है। हरमनप्रीत ने कहा, “पहले दिन से हम जानते थे कि हमें हर मैच जीतना होगा, क्योंकि अगर सेमीफाइनल नहीं होता है तो हमारे लिए मुश्किल हो जाती। इसलिए सभी मैच जीतने के लिए टीम को श्रेय जाता है।” कप्तान ने कहा कि टीम फाइनल में सकारात्मक होकर कदम रखेगी, क्योंकि अभी तक उनकी टीम ने दमदार प्रदर्शन किया है।

हम इस तरह से विश्व कप का अंत नहीं चाहते थे- हीथर नाइट

वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल रद्द हो जाने की वजह इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट भी बहुत निराश हैं। उन्होंने कहा है कि हमारी टीम विश्व कप में अपने सफर का अंत इस तरह से नहीं चाहती थी। हीथर नाइट ने मैच के बाद कहा, “यह हकीकत में बेहद निराशाजनक है। हम इस तरह से विश्व कप का अंत नहीं चाहते थे। रिजर्व डे नहीं हैं इसका मतलब दूसरा मौका नहीं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ग्रुप चरण में मिली हार का हमें खामियाजा उठाना पड़ा।”

Hindi News / Sports / Cricket News / Women T20 World Cup: सेमीफाइनल रद्द होने से दोनों टीमों की कप्तान निराश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.