टीम की स्टार बल्लेबाज हरलीन देओल चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। यूपी वॉरियर्स के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान वह चोटिल हो गई थीं, जिसकी गंभीरता को देखते हुए उन्हें बाकी बचे मुकाबलों में न खेलने की सलाह दी गई है। इस साल टी20 वर्ल्ड कप भी खेला जाना है ऐसे में भारतीय टीम मैनेजमेंट भी हरलीन की चोट का खास खयाल रखेगा। गुजरात जाएंट्स ने हरलीन के रीप्लेसमेंट की घोषणा कर दी है। भारती फुलमाली को उनकी जगह टीम में शामिल किया गया है।
हालांकि हरलीन ने अब तक इस सीजन में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है। भारतीय बल्लेबाज ने तीन मैचों में मात्र 48 रन बनाए हैं। इसके अलावा गुजरात की उपकप्तान स्नेह राणा भी पिछले दो मैचों में नहीं खेली हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक राणा बुखार के चलते टीम से बाहर हैं। गुजरात जाएंट्स ने इस सीजन एक मात्र मुक़ाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ जीता है। अब उनका अगला मुक़ाबला गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस (MI) के साथ है।