क्रिकेट

Asia Cup में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब तो मैं ही जीतूंगा… पाकिस्‍तानी गेंदबाज का ऐलान

Asia Cup 2023 : एशिया कप 2023 के सुपर-4 स्टेज के पहले मैच में बांग्‍लादेश के तीन विकेट चटकाकर मैन ऑफ द मैच बने पाकिस्‍तान के एक गेंदबाज की नजर अब प्‍लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब पर हैं। गेंदबाज ने कहा कि वह एशिया कप 2023 में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड अपने नाम करना चाहता है।

Sep 07, 2023 / 12:25 pm

lokesh verma

Asia Cup में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब तो मैं ही जीतूंगा… पाकिस्‍तानी गेंदबाज का ऐलान।

Asia Cup 2023 : एशिया कप 2023 में सुपर-4 स्टेज के मैच शुरू हो चुके हैं। सुपर-4 का पहला मुकाबला पाकिस्‍तान और बांग्‍लादेश के बीच खेल गया, जिसमें पाकिस्‍तान ने जीत हासिल करते हुए प्‍वाइंट्स टेबल शीर्ष पर जगह बना ली है। वहीं भारतीय टीम इंडिया सुपर-4 में अपना पहला मैच 10 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेलेगी। इससे पहले एक पाकिस्‍तानी तेज गेंदबाज ने बड़ा ऐलान कर दिया है। इस गेंदबाज ने कहा कि वह एशिया कप 2023 में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड अपने नाम करना चाहते हैं।

दरअसल, एशिया कप में सुपर 4 के पहले मैच में पाकिस्तान ने बांग्‍लादेश को 7 विकेट से हराया है। इस मुकाबले में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने शानदार गेंदबाजी की है। उन्होंने बांग्लादेश के 4 विकेट चटकाए हैं। इस जबरदस्‍त प्रदर्शन के लिए हारिस को प्‍लेअर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया है।

जानिए क्‍या कहा हारिस ने

मैच के बाद हारिस ने कहा कि वह इस एशिया कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब भी जीतना चाहते हैं। उन्‍होंने कहा कि मैंने यहां बहुत मैच खेले हैं। हमारे दर्शक हमेशा यह चाहते हैं कि हम यहां अच्‍छा परफॉर्म करें। उन्‍होंने कहा कि इस पिच पर हार्ड लेंथ खेलना मुश्किल था। मुझे यॉर्कर करने की जरुरत नहीं पड़ी। मैं ऐसे ही कड़ी मेहनत करुंगा और इस एशिया कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड जीतना चाहूंगा।

यह भी पढ़ें

भारत-पाक के बीच फिर से शुरू होगी द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज! BCCI अध्यक्ष का बड़ा बयान



अब तक सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

यहां बता दें कि हारिस रउफ एशिया कप 2023 में अभी तक सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने अब तक खेले कुल 3 मैच में 9 विकेट अपने नाम किए हैं। हारिस ने भारत के खिलाफ भी 3 विकेट चटकाए थे। उन्‍होंने शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को पवेलियन भेजा था। अगर हारिस इसी तरह का प्रदर्शन आगे भी दोहराते हैं तो पूरी उम्मीद है कि वही प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट खिताब जीतें।

यह भी पढ़ें

दुनिया के इस खतरनाक खिलाड़ी ने 9 साल बाद किया आईपीएल में वापसी का ऐलान

Hindi News / Sports / Cricket News / Asia Cup में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब तो मैं ही जीतूंगा… पाकिस्‍तानी गेंदबाज का ऐलान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.