क्रिकेट

स्टेडियम में नारीयल पानी पीते दिखे पांड्या, यूजर्स ने कहा- खाओ-खाओ, शमी महफिल लूट लेगा

वर्ल्ड कप 2023 में हार्दिक पांड्या के स्टेडियम में नारियल पानी पीने का बना मजाक लाखों लोग कर चुके हैं कमेंट। आइए देखते हैं पांड्या के कुछ बेहद मजेदार मीम्स…

Nov 16, 2023 / 04:22 pm

Janardhan Sharma

वर्ल्डकप 2023 के सेमीफाइनल मैच में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या नारियल पानी पीते हुए नजर आए। उनके इस फोटो और वीडियो को ट्विटर पर तेजी से शेयर किया जा रहा है। इसमें उनका एक खास अंदाज दिखाई दे रहा है। फोटो लेफ्ट प्रोफाइल वाली फोटो है। इसमें उन्होंने काला चश्मा लगाया हुआ और अंग्रेजी स्टाइल की गोल टोपी लगा रखी है। उनका ये स्टाइल एकदम से समुंदर किनारे यानी बीच पर बैठकर लुत्फ उठाने वाला है।

उनकी इस तस्वीर को देखकर लोग कह रहे हैं-
कंपनी का एचआर आराम कर रहा है और पूरी कंपनी जबर्दस्त काम कर रही है।

https://twitter.com/hashtag/INDvsNZ?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

हार्दिक पांड्या वेस्ट इंडीज़ के खिलाड़ियों से ज़्यादा कैरिबियन है –

https://twitter.com/HaramiParindey/status/1724748823405191626?ref_src=twsrc%5Etfw

प्लेअर ऑफ़ द मैच है हार्दिक पांड्या,अगर आपको पता है , तो पता है ……… –

https://twitter.com/hashtag/ViratKohli%F0%93%83%B5?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

धीरे धीरे लग रहा है कि शायद हार्दिक पांड्या की इंजरी भी स्क्रिप्ट का प्लैन थी –

https://twitter.com/hashtag/Hardikpandya?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

सभी लोग शमी के बारे में बात कर रहैं हैं लेकिन हमें इस व्यक्ति को भारत की वर्ल्डकप में सफलता

के लिए थन्यवाद देना चाहिए । हार्दिक पांड्या इस टूर्नामेंट के मैन ऑफ़ द हैं –

https://twitter.com/hashtag/Shami?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

हार्दिक पांड्या वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम के हिस्सा थे। लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ बॉलिंग करते वक्त एक शॉट को फॉलोथ्रू में रोकते वक्त उनका पैर मुड़ गया और वो वर्ल्ड कप से बाहर हो गए।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / स्टेडियम में नारीयल पानी पीते दिखे पांड्या, यूजर्स ने कहा- खाओ-खाओ, शमी महफिल लूट लेगा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.