हार्दिक पांड्या ने एक प्रेस के दौरान कहा कि जो हुआ वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन उस पर किसी का नियंत्रण नहीं है। एक टीम के रूप में हम उनके लिए दुआ करते हैं। हमारा प्यार और प्रार्थनाएं हमेशा उनके साथ हैं और हम आशा करते हैं कि वह जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। यह पूछे जाने पर कि पंत की दुर्घटना का विश्व कप के लिए भारत की योजनाओं पर किस तरह का प्रभाव पड़ेगा? इस पर पांड्या ने कहा कि यह कुछ ऐसा है, जिसके बारे में वह कुछ नहीं कह सकते। उन्होंने कहा कि पंत जिस तरह के खिलाड़ी हैं, उसे देखते हुए उनकी मौजूदगी से टीम पर बड़ा फर्क पड़ेगा।
रुड़की के नजदीक हुआ हादसा
बता दें कि शुक्रवार की सुबह 25 वर्षीय ऋषभ पंत अपनी कार से दिल्ली-देहरादून राजमार्ग के रास्ते रुड़की जा रहे थे। इसी दौरान रुड़की के नजदीक ही वह कार से नियंत्रण खो बैठे और कार डिवाइडर से टकरा गई और उसमें आग लग गई। इसके बाद कार से ऋषभ पंत को निकालकर आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए देहरादून के मैक्स अस्पताल रेफर कर दिया गया।
यह भी पढ़े – टीम इंडिया में चयन होने पर भावुक हुए शिवम मावी, बोले- मुझे पता था कि मेरा समय आ गया
पंत से मिलने वालाें का लगा तांता
फिलहाल ऋषभ पंत देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती हैं। सोमवार को ही उन्हें आईसीयू से प्राइवेट वार्ड में भर्ती किया गया है। जहां उनसे मिलने वालों का तांता लगा हुआ है। विधायक से लेकर मंत्री और फिल्म जगत की हस्तियां उनका हाल जानने पहुंच रही है।
यह भी पढ़े – भारत-श्रीलंका का पहला टी20 मैच आज, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और ड्रीम 11
रुड़की के नजदीक हुआ हादसा
बता दें कि शुक्रवार की सुबह 25 वर्षीय ऋषभ पंत अपनी कार से दिल्ली-देहरादून राजमार्ग के रास्ते रुड़की जा रहे थे। इसी दौरान रुड़की के नजदीक ही वह कार से नियंत्रण खो बैठे और कार डिवाइडर से टकरा गई और उसमें आग लग गई। इसके बाद कार से ऋषभ पंत को निकालकर आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए देहरादून के मैक्स अस्पताल रेफर कर दिया गया।
यह भी पढ़े – टीम इंडिया में चयन होने पर भावुक हुए शिवम मावी, बोले- मुझे पता था कि मेरा समय आ गया
पंत से मिलने वालाें का लगा तांता
फिलहाल ऋषभ पंत देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती हैं। सोमवार को ही उन्हें आईसीयू से प्राइवेट वार्ड में भर्ती किया गया है। जहां उनसे मिलने वालों का तांता लगा हुआ है। विधायक से लेकर मंत्री और फिल्म जगत की हस्तियां उनका हाल जानने पहुंच रही है।
यह भी पढ़े – भारत-श्रीलंका का पहला टी20 मैच आज, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और ड्रीम 11