5 महीने से बाहर चल रहे थे हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या ने इस दमदार प्रदर्शन के जरिए अपने फिट होने का सबूत चयनकर्ताओं को दे दिया है। आपको बता दें कि पांड्या अभी तक पीठ में चोट की वजह से भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे। वो पिछले पांच महीने से मैदान से दूर थे, लेकिन अब वो अपनी चोट से उभर चुके हैं और टीम इंडिया में वापसी करने के लिए तैयार हैं। माना जा रहा है कि पांड्या को अब 12 से 18 मार्च तक साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली घरेलू वनडे सीरीज के लिए टीम में चुना जा सकता है।
सर्जरी के लिए लंदन गए थे पांड्या
आपको बता दें कि 26 साल के हार्दिक पांड्या को पिछले साल साउथ अफ्रीका ( South Africa ) के खिलाफ टी20 मुकाबले में कमर में चोट लग गई थी, जिसके बाद से ही वो टीम से बाहर चल रहे थे। टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए ही बीसीसीआई ( BCCI ) ने पंड्या को सर्जरी के लिए लंदन भेजा था। सर्जरी के बाद उम्मीद की जा रही थी कि उन्हें न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम में शामिल किया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ, उन्हें सीनियर टीम में तो नहीं पर इंडिया ए के न्यूजीलैंड दौरे के लिए चुना गया।
धवन और भुवी रहे फ्लॉप
इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या के अलावा टीम इंडिया के दो और दिग्गज खिलाड़ी चोट के बाद मैदान पर वापसी कर रहे थे, लेकिन उन दोनों ही खिलाड़ियों का निराशाजनक प्रदर्शन रहा। ये दो खिलाड़ी शिखर धवन और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार थे। दोनों ही खिलाड़ी फ्लॉप रहे।