Hardik pandya natasa stankovic Holiday: एशिया कप 2022 से पहले भारतीय स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या अपने परिवार के साथ समय गुजार रहे हैं। वे अपनी वाइफ नताशा स्टेनकोविक और बेटे अगसत्या के साथ छुट्टियां मना रहे हैं। उनके इस होलीडे की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं। तो आइए नज़र डालते हैं इन तस्वीरों पर –
•Aug 18, 2022 / 10:34 am•
Siddharth Rai
हार्दिक और नताशा इन दिनों ग्रीस और सैंटोरिनी आइलैंड में छुट्टियां मना रहे हैं। नताशा ने पति हार्दिक के साथ भी कई रोमांटिक फोटोज फैंस के साथ शेयर किए हैं। इनमें से एक ये आपके सामने है।
नताशा और हार्दिक के क्यूट बेटे अगत्स्या हाल ही में दो साल के हुए हैं। ऐसे में एक तरह से उनके बर्थडे सेलिब्रेशन का भी यह समय है।
नताशा कुछ फोटोज में बेटे अगस्त्या के साथ भी स्वीमिंग पूल में मस्ती करती नजर आईं। नताशा ने कैप्शन में लिखा- गर्मियों की यादें हमेशा रहती हैं।
'डीजे वाले बाबू' गर्ल के नाम से मशहूर नताशा और हार्दिक की केमेस्ट्री जबरदस्त है। दोनों एक साथ एक हैप्पी लाइफ एंजॉय कर रहे हैं।
दोनों ने साल 2020 में शादी की थी। बता दें कि नताशा शादी से पहले ही प्रेग्रेंट हो गईं थीं। नताशा अपने हॉटनेश और ग्लैमर के लिए फेमस हैं।
नताशा की खूबसूरती का हर कोई दीवाना है। इस तस्वीर में वे बिकिनी में नज़र आ रही हैं। नताशा के इन बिकिनी फोटोज पर सोशल मीडिया पर जमकर लाइक्स-कमेंट्स आ रहे हैं। ग्लैमर के मामले में वह बॉलीवुड की कई बड़ी हीरोइनों को मात देती नजर आती हैं।
Hindi News / Photo Gallery / Sports / Cricket News / एशिया कप से पहले वाइफ नताशा संग छुट्टियां मना रहे हार्दिक पंड्या, देखें दोनों की ग्लैमरस तस्वीरें