क्रिकेट

श्रीलंका के खिलाफ हार्दिक पांड्या ने किया कुछ ऐसा, लाला अमरनाथ-कपिल देव जैसे दिग्गज़ों से होने लगी तुलना

IND vs SL: पांड्या इस मुकाबले में पहले ओवर में गेंदबाज़ी करने उतरे। जो कि भारतीय क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ है। पहली बार भारतीय टी20 टीम के किसी कप्तान ने पहले ओवर में गेंदबाज़ी की है।

Jan 04, 2023 / 03:14 pm

Siddharth Rai

India vs Srilanka T20: भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुक़ाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। यह रोमांचक मुक़ाबला आखिरी गेंद तक गया। जहां भारत ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए श्रीलंका को मात्र 2 रन से हरा दिया। इस मैच में भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने कुछ ऐसा किया है जिसके बाद उनकी तुलना लाला अमरनाथ-कपिल देव जैसे दिग्गज़ों से हो रही है।

पांड्या इस मुकाबले में पहले ओवर में गेंदबाज़ी करने उतरे। जो कि भारतीय क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ है। पहली बार भारतीय टी20 टीम के किसी कप्तान ने पहले ओवर में गेंदबाज़ी की है। वहीं अन्य फ़ॉर्मैट की बात करें तो कपिल देव, लाला अमरनाथ, अनिल कुंबले और जसप्रीत बुमराह पहले भी ऐसा कर चुके हैं। भारतीय क्रिकेट के इतिहास में सिर्फ पांच ही ऐसे कप्तान रहे हैं। जिन्होंने किसी पारी में गेंदबाज़ी की शुरुआत की है। इस मैच में हार्दिक की गेंदबाज़ी के आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने मैच में तीन ओवर गेंदबाज़ी की और महज़ 12 रन दिए।

वानखेड़े स्टेडियम में खेला गए इस मैच को जीत भारत ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 162 रन बनाए। भारत के लिए सबसे ज्यादा दीपक हुड्डा ने 41 रन बनाए। इसके अलावा ईशान किशन ने 37, अक्षर ने 31 और हार्दिक ने 29 रन बनाए। श्रीलंका के लिए चमिका करुणारत्ने, महेश तीक्ष्णा, दिलशान मदुशंका, धनंजया डीसिल्वा और वानिंदू हसरंगा ने एक- एक विकेट चटकाए।

जवाब में श्रीलंका की पूरी टीम 160 पर ढेर हो गई। श्रीलंका के लिए दासुन शनाका ने सबसे ज्यादा 45 रन, कुशल मेंडिस ने 28 और चमिका करुणारत्ने ने 23 रनों की पारी खेली। भारत के लिए शिवम मावी ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। उनके अलावा हर्षल पटेल और उमरन मालिक ने दो-दो विकेट चटकाए।

Hindi News / Sports / Cricket News / श्रीलंका के खिलाफ हार्दिक पांड्या ने किया कुछ ऐसा, लाला अमरनाथ-कपिल देव जैसे दिग्गज़ों से होने लगी तुलना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.