दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए टीम में आ सकते हैं पांड्या
आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या चोट की वजह से पिछले 5 महीने से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे, लेकिन लंदन में सर्जरी करवाने के बाद अब पांड्या पूरी तरह फिट हो गए हैं। हो सकता है कि पांड्या को उनकी इस तूफानी पारी के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल कर लिया जाए।
इससे पहले भी एक मैच में खेली थी कमाल की पारी
बता दें कि पांड्या ने रिलायंस 1 की तरफ से खेलते हुए 39 गेंदों में 105 रनों की पारी खेली। पांड्या की पारी की बदौलत रिलायंस 1 ने 20 ओवर में 252 रन बना लिए। हार्दिक पांड्या ने इससे पहले भी एक मैच में 28 फरवरी को 38 रन की तूफानी पारी खेली थी और 3 विकेट भी लिए थे।
जो चल रहा है, उससे बहुत खुशी है- हार्दिक पांड्या
इस तूफानी पारी के बाद हार्दिक ने कहा, ‘‘यह मेरे जैसे खिलाड़ी के लिए बेहतरीन जगह है। मैं लगभग छह महीने से बाहर था। काफी वक्त बाद यह मेरा दूसरा मैच था। मेरे लिए यह देखने के लिए एक बेहतर जगह है कि मैं फिलहाल कहां हूं। मेरी फिटनेस कैसी है। जिस तरह सबकुछ चल रहा है, उससे वास्तव में खुश हूं।’’