scriptIND vs SL: कप्तान हार्दिक पांड्या ने इस खिलाड़ी को ठहराया हार का जिम्मेदार, कहा – इस लेवल पर ऐसी गलतियां… | Hardik pandya blames Arshdeep Singh and bowlers for loss against srilanka in 2nd t20 | Patrika News
क्रिकेट

IND vs SL: कप्तान हार्दिक पांड्या ने इस खिलाड़ी को ठहराया हार का जिम्मेदार, कहा – इस लेवल पर ऐसी गलतियां…

IND vs SL: पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में पांड्या ने कहा, ‘आपका दिन खराब हो सकता है लेकिन बेसिक्स से दूर नहीं जाना चाहिए। इस स्थिति में यह बहुत कठिन होता है। अतीत में भी अर्शदीप सिंह नो-बॉल फेंकी थी। यह दोष देने के बारे में नहीं है लेकिन नो बॉल अपराध है।’

Jan 06, 2023 / 12:12 pm

Siddharth Rai

hardik_pan.png

Hardik pandya India vs Srilanka T20: भारत और श्रीलंका के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम (MCA) में खेले गए दूसरे टी20 मुक़ाबले में भारत को करारी शिखास्त का सामना करना पड़ा है। इस मैच में भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने शर्मनाक प्रदर्शन करते हुए 5 नो बॉल फेंकी। अर्शदीप की नो बॉल भारत को बहुत महंगी पड़ी और यह मैच 16 रन से गवां दिया। मैच के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने हार की वजहों पर चर्चा की और उन्होंने साफ तौर पर तो नहीं लेकिन इशारों में ही एक खिलाड़ी पर हार का ठीकरा फोड़ दिया।

पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में पांड्या ने कहा, ‘आपका दिन अच्छा हो सकता है, आपका दिन खराब हो सकता है, लेकिन आपको बेसिक्स से दूर नहीं जाना चाहिए।’ पांड्या ने आगे कहा ‘गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों पावरप्ले ने हमें नुकसान हुआ। हमने बेसिक गलतियां कीं जो हमें इस स्तर पर नहीं करनी चाहिए। सीखना मूल बातें होनी चाहिए जिन्हें हम नियंत्रित कर सकते हैं। आपका दिन खराब हो सकता है लेकिन बेसिक्स से दूर नहीं जाना चाहिए। इस स्थिति में यह बहुत कठिन होता है। अतीत में भी अर्शदीप सिंह नो-बॉल फेंकी थी। यह दोष देने के बारे में नहीं है लेकिन नो बॉल अपराध है।’

उन्होंने सूर्यकुमार यादव की तारीफ की और कहा कि उन्होंने नंबर-4 पर शानदार बल्लेबाजी की। राहुल त्रिपाठी नंबर-3 पर उतरे, इस पर हार्दिक ने कहा, ‘जो कोई भी टीम में आता है, आप उन्हें ऐसी भूमिका देना चाहते हैं जिसमें वे सहज हों।’ राहुल त्रिपाठी ने इस मैच से अंतरराष्ट्रीय डेब्यू भी किया।

अर्शदीप ने इस मैच में मात्र 2 ओवर फेंके और 5 नो बॉल डालीं। उन्होंने मैच का दूसरा ओवर किया और तीन नो बॉल फेंकते हुए उसमें 19 रन लुटाये। वहीं 19वां ओवर में दो नो बॉल डालते हुए 18 रन दिये। अर्शदीप सिंह की ऐसी खराब गेंदबाजी देखने के बाद मैदान पर मौजूद कप्तान पांड्या भी अपना आपा खो बैठे और उन्होंने इस गेंदबाज को गुस्से से जमकर घूरा।

दूसरे टी20 में भारत को श्रीलंका ने 16 रनों से हराकर सीरीज 1-1 से बराबरी पर पहुंचा दी है। पांड्या ने टॉस जीता और श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था। मेहमान टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 206 रन बनाए थे। जिसके बाद भारत 8 विकेट पर 190 रन ही बना सका। अक्षर पटेल और सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतक जमाए लेकिन वह भी टीम को जीत नहीं दिला सके। अक्षर ने 31 गेंदों की अपनी तूफानी पारी में 65 रन बनाए जबकि सूर्या ने 36 गेंदों पर 3 चौके और इतने ही छक्के लगाकर 51 रन ठोके. मैन ऑफ द मैच दासुन शनाका बने जिन्होंने 22 गेंदों पर नाबाद 56 रन बनाए और फिर 2 विकेट भी लिए।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs SL: कप्तान हार्दिक पांड्या ने इस खिलाड़ी को ठहराया हार का जिम्मेदार, कहा – इस लेवल पर ऐसी गलतियां…

ट्रेंडिंग वीडियो