पंत की जगह संजू सैमसन को दें मौका- भज्जी
हरभजन सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपनी पसंदीदा टीम चुनते हुए कहा कि मुझे लगता है कि ऋषभ पंत और संजू सैमसन में से किसी एक को चुनना चाहिए। ऐसे में ऋषभ पंत की जगह सैमसन को तरजीह देनी चाहिए, क्योंकि वे दक्षिण अफ्रीका में खेल चुके हैं। पंत ने ऑस्ट्रेलिया में अच्छा खेला, लेकिन दौरा काफी लंबा था। इस वजह से उन्हें ब्रेक देते हैं तो कोई बड़ी बात नहीं है।संजू सैमसन शानदार फॉर्म में
बता दें कि संजू सैमसन ने टी20 फॉर्मेट में हाल ही में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए पंत के लिए सीमित ओवर के फॉर्मेट में खतरे की घंटी बजा दी है। टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया तो सैमसन को ओपनिंग करने को मिला और उन्होंने इस मौके को अच्छे से भुनाया। उन्होंने ओपनिंग करते हुए बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू मैदान पर शतक जड़ा। इसके साथ ही वह एक कैलेंडर ईयर में टी20 इंटरनेशनल में तीन शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज भी बने। यह भी पढ़ें