हरभजन सिंह ने अपनी टीम में युवाओं को तवज्जो दी है। उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में दमदार प्रदर्शन करने वाले पांच खिलाडि़यों को शामिल किया है। उन्होंने यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह और जितेश शर्मा का चयन किया है। इनके साथ ही भज्जी ने तेज गेंदबाज आकाश मधवाल और हर्षित राणा को भी अपनी टीम में शामिल किया है।
कोहली और रोहित को किया बाहर
हरभजन सिंह ने वेस्टइंडीज के खिलाफ चुनी अपनी टी20 टीम में दो भारतीय दिग्गज विराट कोहली और रोहित शर्मा को जगह ही नहीं दी है। क्योंकि कोहली ने टी20 करियर में अभी तक कुल 8 शतक लगाए हैं, लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में सिर्फ 1 शतक ही लगा सके हैं। भज्जी ने टीम का कप्तान हार्दिक पंड्या को बनाया है, ताकि वह नई टीम इंडिया को अगले टी20 वर्ल्ड कप के लिए तैयार कर सकें।
यह भी पढ़ें
कोहली के साथ हुए विवाद पर गंभीर ने तोड़ी चुप्पी, बोले- सीमा पार नहीं करनी चाहिए थी
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए हरभजन ने चुनी ये टीम
शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह , हर्षित राणा और आकाश मधवाल।
यह भी पढ़ें