भज्जी ने आरोपी से की है ये अपील
हरभजन सिंह ने बताया है कि शनिवार को इंडिगो एयरलाइन में उनका बैट चोरी हो गया है। भज्जी ने कहा है कि जिसने भी ये चोरी की है, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए। भज्जी ने ट्वीट में लिखा है, ‘कल मैंने इंडियो 6ई की फ्लाइट संख्या 6E 6313 से मुंबई से कोयंबटूर की यात्रा की. मैंने पाया कि मेरे बैग से एक बल्ला गायब है। मैं चाहता हूं इसमें जो भी आरोपी है, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए. किसी का सामान लेना चोरी है। कृपया मदद करें।’
इंडिगो एयरलाइन ने दिया ये जवाब
भज्जी के ट्वीट पर इंडिगो एयरलाइन का जवाब भी आया। जवाब में लिखा है, ‘हमें खेद है, हमें इसकी जांच करने दें और हम बहुत जल्द आपसे संपर्क करेंगे।’ इस ट्वीट पर हरभजन सिंह ने भी जबाब दिया और जांच करने की बात कही।
चेन्नई से कोयंबटूर जा रहे थे भज्जी
आपको बता दें कि भज्जी के साथ ये घटना चेन्नई से कोयंबटूर जाने के दौरान हुई। वहां हरभजन सिंह अपनी टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ जुड़ने के लिए जा रहे थे। ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी संस्करण में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलेंगे। वे फ्रेंचाइज़ी में रिटेन किए गए कुछ खिलाड़ियों में से एक हैं।