क्रिकेट

कइयों की कप्तानी में खेले Harbhajan Singh ने कहा, Sourav Ganguly न होते तो पता नहीं क्या होता

Harbhajan Singh ने कहा कि उन्हें पता ही नहीं चल रहा था कि कौन उनके साथ है और कौन उनके खिलाफ। चयनकर्ता भी उन्हें टीम में नहीं लेना चाहते थे।

Jun 17, 2020 / 02:31 pm

Mazkoor

Harbhajan Singh on Sourav Ganguly captaincy

नई दिल्ली : मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) की तरफ से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) अपने करियर में कई कप्तानों के साथ खेले हैं। मगर उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) की कप्तानी में दिया। इन्हीं की कप्तानी में वह टीम इंडिया के नियमित सदस्य बने। इन दोनों के अलावा वह राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid), सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), अनिल कुंबले (Anil Kumble), महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की कप्तानी में भी खेल चुके हैं। 2007 के टी-20 विश्व कप (ICC T20 World Cup 2007) और 2011 के एकदिवसीय विश्व कप विजेता (ICC OdI World Cup 2011) टीम के वह हिस्सा भी रहे, जिसके कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे। अपने करियर में इतने सारे कप्तानों के साथ खेलने वाले हरभजन सिंह का कहना है कि उनके करियर में सबसे ज्यादा प्रभाव सौरव गांगुली का रहा है। गांगुली ने ही उन्हें छूट दी और निडर गेंदबाज बनाया।

इंग्लिश क्रिकेटर ने किया खुलासा, Arjun Tendulkar ने दी थी सिर पर गेंद मारने की धमकी

आईपीएल में इन कप्तानों के साथ भी खेल चुके हैं

हरभजन सिंह सिर्फ इतने ही कप्तानों के साथ नहीं खेले। अगर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की बात की जाए तो इसमें कुछ नाम और जुड़ जाएंगे। जैसे रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting), विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma)। जब 39 साल के हरभजन सिंह से यह पूछा गया कि सबसे ज्यादा उन पर किस कप्तान का प्रभाव पड़ा? तो उन्होंने बेधड़क दादा का नाम लिया। भज्जी ने ये बातें आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) के साथ एक यूट्यूब चैनल पर कही। भज्जी ने कहा कि उनके क्रिकेट करियर में सौरव गांगुली की भूमिका सबसे बड़ी थी। एक समय में वह ऐसे मोड़ पर थे, जब उनकी समझ में नही आ रहा था कि कौन उनके साथ है, क्योंकि लोग सामने कुछ और तथा पीछे कुछ और कहते थे।

हरभजन ने कहा, उनके समर्थन में कोई नहीं था

हरभजन सिंह ने कहा कि सौरव गांगुली ने उस वक्त उनका समर्थन किया, जब उनके समर्थन में कोई नहीं था। हरभजन ने कहा कि चयनकर्ता (Selectors) भी उनके खिलाफ थे। टर्बनेटर ने कहा कि चयनकर्ताओं ने उनके सामने ही बहुत सारी बातें की, जिन्हें वह बता नहीं सकते। इसके आगे उन्होंने एक बार फिर गांगुली की तारीफ करते हुए कहा कि दादा के लिए उनके पास शब्द नहीं हैं। यदि वह कप्तान न होते तो वह कह नहीं सकते कि उनका क्या होता। कोई दूसरा कप्तान उनका समर्थन करता या नहीं।

BCCI अब और इंतजार करने के मूड में नहीं, बताई IPL 2020 शुरू होने की तारीख!

गांगुली की वजह से ही खेल पाए 100 टेस्ट

हरभजन सिंह ने कहा कि अगर सौरव गांगुली नहीं होते तो वह कभी 100 टेस्ट नहीं खेल पाते। वह हमेशा गेंदबाजों के साथ खड़े रहते थे और उन्हें अपनी मर्जी से गेंदबाजी की छूट देते थे। भज्जी ने कहा कि यदि आप कैच पकड़ने के लिए 4-5 फील्डर सामने चाहते हैं तो दादा उसके लिए भी तैयार रहते थे। वह वही करते, जो गेंदबाज चाहता है। वह वनडे में कभी-कभी उनसे लगातार 6-7 ओवर फेंकवाते थे। भज्जी ने कहा कि वह गांगुली का शुक्रिया अदा करते। दादा ने मुझे एक अच्छे गेंदबाज के रूप में उन्हें तैयार किया। उनकी वजह से ही वह साहसी, भरोसेमंद और निडर स्पिनर बन पाए।

Hindi News / Sports / Cricket News / कइयों की कप्तानी में खेले Harbhajan Singh ने कहा, Sourav Ganguly न होते तो पता नहीं क्या होता

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.