क्रिकेट

Venkatesh Prasad Birthday: वेंकटेश प्रसाद ने 9 साल बड़ी तलाकशुदा जयंती से की थी शादी, बेहद फिल्‍मी है उनकी लव स्‍टोरी

Venkatesh Prasad Birthday: वेंकटेश प्रसाद आज अपना 54वां जन्‍मदिन मना रहे हैं। वेंकटेश ने अपने क्रिकेट करियर में जहां गजब कारनामे किए हैं, वहीं उन्‍होंने 9 साल बड़ी तलाकशुदा महिला से प्‍यार के बाद शादी कर सभी को हैरान कर दिया था। उनकी यह लव स्‍टोरी किसी बॉलीवुड फिल्‍म से कम नहीं है।

Aug 05, 2023 / 12:15 pm

lokesh verma

वेंकटेश प्रसाद ने 9 साल बड़ी तलाकशुदा जयंती से की थी शादी, बेहद फिल्‍मी है उनकी लव स्‍टोरी।

Venkatesh Prasad Birthday: कहते हैं प्यार की कोई उम्र नहीं होती, यह कब कहां और किससे हो जाए पता ही नहीं चलता है, और जब पता चलता है तो फिर इसके सिवा कुछ नजर नहीं आता है। कुछ ऐसी ही भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद की भी कहानी है। आज वेंकटेश प्रसाद अपना 54वां जन्‍मदिन मना रहे हैं। प्रसाद सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। संन्‍यास के बाद भी उनका क्रिकेट के प्रति लगाव कम नहीं हुआ है, वह अब कमेंट्री करते हुए नजर आते हैं। वेंकटेश ने अपने क्रिकेट करियर में जहां गजब कारनामे किए हैं, वहीं उन्‍होंने 9 साल बड़ी तलाकशुदा महिला से प्‍यार के बाद शादी कर सभी को हैरान कर दिया था। उनकी यह लव स्‍टोरी किसी बॉलीवुड फिल्‍म से कम नहीं है।

दरअसल, वेंकटेश प्रसाद की लाइफ पार्टनर उनसे 9 साल बड़ी जयंती हैं। दोनों की पहली मुलाकात पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले ने 1994 में करवाई थी। उस दौरान कुंबले टाइटन ब्रांड का बेंगलुरु में प्रमोशन कर रहे थे और जयंती उसकी पीआरओ थीं। पहली ही मुलाकात में दोनों की दोस्‍ती हो गई। हालांकि दोनों का स्‍वभाव एक-दूसरे से जुदा था। वेंकटेश एमदम शांत और शर्मीले स्वभाव के थे तो जयंती लोगों से मिलने-जुलने में और बात करने में माहिर थीं।

जयंती ने ही पहले प्रपोज किया था : वेंकटेश

धीरे-धीरे दोनों की मुलाकातों का दौर आगे बढ़ा और दोस्‍ती कब प्‍यार में बदल गई पता ही नहीं चला। दोनों एक-दूसरे से प्‍यार करते थे, लेकिन इजहार करने से घबराते थे। वेंकटेश प्रसाद ने इस बात का खुलासा खुद एक इंटरव्यू के दौरान किया था। उन्होंने बताया था कि जयंती ने ही पहले प्रपोज किया था। उन्‍होंने बताया था कि अगर प्रपोज करने जिम्‍मेदारी उनकी होती तो वह शायद ही कभी ये काम कर पाते।

यह भी पढ़ें

एमएस धोनी की कैसे हुई टीम इंडिया में एंट्री, BCCI के पूर्व सेलेक्टर का बड़ा खुलासा



शादी के लिए राजी नहीं था वेंकटेश का परिवार

कुछ समय तक दोनों ने एक-दूसरे को डेट किया और फिर दोनों ने शादी के बंधन में बंधने का फैसला किया। इसके बाद परिवार और समाज इस रिश्‍ते के लिए राजी नहीं हुआ, क्‍योंकि जयंती 9 साल बड़ी होने के साथ तलाकशुदा भी थीं। लेकिन, वेंकटेश प्रसाद ने किसी तरह परिवार वालों को मना लिया और 22 अप्रैल 1996 को शादी कर ली। आज दोनों अपनी गृहस्‍थी में खुश है। उनका एक बेटा भी है, जिसका नाम पृथ्‍वी है।

यह भी पढ़ें

रियान पराग का धमाकेदार इंटरव्‍यू, बोले- मैं किस परेशानी से गुजरा, इसकी किसी को…

Hindi News / Sports / Cricket News / Venkatesh Prasad Birthday: वेंकटेश प्रसाद ने 9 साल बड़ी तलाकशुदा जयंती से की थी शादी, बेहद फिल्‍मी है उनकी लव स्‍टोरी

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.