scriptSachin Tendulkar Records : सचिन के इन 5 बड़े रिकॉर्ड्स का टूटना नामुमकिन! आसपास भी नहीं कोई बल्लेबाज | happy birthday sachin tendulkar know his 5 records that may never be broken know full details | Patrika News
क्रिकेट

Sachin Tendulkar Records : सचिन के इन 5 बड़े रिकॉर्ड्स का टूटना नामुमकिन! आसपास भी नहीं कोई बल्लेबाज

Sachin Tendulkar Records : मास्‍टर ब्‍लास्‍टर सचिन तेंदुलकर ने 22 साल के लंबे क्रिकेट करियर में फैंस के दिलों पर राज करते हुए कई ऐसे बड़े रिकॉर्ड्स बनाए हैं, जिन्‍हे तोड़ पाना दुनिया के किसी भी बल्‍लेबाज के लिए आसान नहीं है। आइये जानते उनके ऐसे पांच बड़े रिकॉर्ड्स के बारे में।

May 07, 2023 / 02:21 pm

lokesh verma

सचिन के इन 5 बड़े रिकॉर्ड्स का टूटना नामुमकिन! आसपास भी नहीं कोई बल्लेबाज।

सचिन के इन 5 बड़े रिकॉर्ड्स का टूटना नामुमकिन! आसपास भी नहीं कोई बल्लेबाज।

Sachin Tendulkar Records : महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को यूं ही क्रिकेट का भगवान नहीं कहा जाता है। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने अपने अंतरराष्‍ट्रीय करियर के दौरान क्रिकेट के मैदान पर ही नहीं, बल्कि फैंस के दिलों पर भी राज किया है। 22 साल के लंबे क्रिकेट करियर में सचिन ने कई ऐसे बड़े रिकॉर्ड्स बनाए हैं, जिन्‍हे तोड़ पाना दुनिया के किसी भी बल्‍लेबाज के लिए आसान नहीं है। सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट से संन्‍यास लिए लंबा समय बीत चुका है, लेकिन आज तक कोई खिलाड़ी उनके इन रिकॉर्ड्स के करीब भी नहीं पहुंच सका है। आइये आज हम उनके ऐसे पांच रिकॉर्ड्स के बारे में बताते हैं, जिनका टूट पाना नामुमकिन सा लगता है।

यह भी पढ़ें

IPL 2023 में गेंदबाजों का काल बने ये 5 बल्‍लेबाज



4. टेस्ट में सबसे ज्‍यादा बाउंड्री का रिकॉर्ड

सचिन ने अपने टेस्‍ट करियर में 200 टेस्ट मैच में 51 शतक और 68 अर्धशतक लगाए। सचिन के नाम टेस्ट में सबसे ज्‍यादा बाउंड्री लगाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। सचिन ने क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में 2 हजार 127 बार गेंद को सीमा रेखा के बाहर पहुंचाया है। इसमें 2058 चौके और 69 छक्के शामिल हैं।

[typography_font:14pt;” >
5. सर्वाधिक वनडे वर्ल्ड कप खेलने का रिकॉर्ड

मास्‍टर ब्‍लास्‍टर सचिन तेंदुलकर सर्वाधिक वर्ल्ड कप खेलने वाले दुनिया के इकलौते खिलाड़ी भी हैं। उन्‍होंने अपने अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट करियर में कुल छह वनडे वर्ल्ड कप खेले हैं और आखिरी विश्व कप जीतकर टीम इंडिया को चैंपियन बनते देखने का सपना भी साकार किया। सचिन ने 1992, 1996, 1999, 2003, 2007 और 2011 के वर्ल्ड कप खेले हैं।

यह भी पढ़ें

IPL में इन बल्‍लेबाजों के नाम दर्ज है सबसे ज्‍यादा रन बनाने का रिकॉर्ड, टॉप 5 में 4 भारतीय

Hindi News/ Sports / Cricket News / Sachin Tendulkar Records : सचिन के इन 5 बड़े रिकॉर्ड्स का टूटना नामुमकिन! आसपास भी नहीं कोई बल्लेबाज

ट्रेंडिंग वीडियो