scriptजन्मदिन मुबारक रोहित शर्मा : वनडे में तीन दोहरे शतक, विश्व कप में भी दोहराएंगे कारनामा! ऐसी हैं वे खास पारियां | happy birthday rohit have 3 double century in ODI These are innings | Patrika News
क्रिकेट

जन्मदिन मुबारक रोहित शर्मा : वनडे में तीन दोहरे शतक, विश्व कप में भी दोहराएंगे कारनामा! ऐसी हैं वे खास पारियां

एकदिवसीय क्रिकेट में ढाई सौ से ज्यादा रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज
सिक्स से दोहरा शतक पूरा करने वाले भी इकलौते
सिर्फ वही कर सकें हैं तीन दोहरे शतक लगाने का कारनामा

Apr 29, 2019 / 10:19 pm

Mazkoor

Rohit Sharma birthday

जन्मदिन मुबारक रोहित शर्मा : वनडे में तीन दोहरे शतक, विश्व कप में भी दोहराएंगे कारनामा! ऐसी हैं वे खास पारियां

नई दिल्ली : भारत के स्टार ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा का जन्म 30 अप्रैल 1987 को महाराष्ट्र के नागपुर में हुआ था। आज वह अपनी 32वीं सालगिरह मना रहे हैं। रोहित शर्मा क्रिकेट के शॉर्टर फॉर्मेट के दुनिया के सबसे चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक हैं। एकदिवसीय और टी-20 क्रिकेट में उन्होंने ऐसे-ऐसे खास कारनामे किए हैं, जो किसी करिश्मे से कम नहीं हैं। एकदिवसीय क्रिकेट में उनके नाम तीन बार दोहरा शतक लगाने का कारनामा करने का रिकॉर्ड है। यह कितना मुश्किल रिकॉर्ड है, इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पांच दशकों से खेले जा रहे इस फॉर्मेट के पहले चार दशक तक एक भी दोहरा शतक नहीं लगा था। हालांकि चल रहे दशक में एक-दो नहीं, आठ दोहरे शतक लग गए हैं तो उसमें भी रोहित का बहुत बड़ा योगदान है। इस आठ में से तो अकेले तीन दोहरे शतक रोहित के नाम है। हालांकि रोहित ने इन दोहरे शतकों में से एक भी दोहरा शतक विश्वकप में नहीं लगाया है, लेकिन उनके प्रशंसकों को यह उम्मीद है कि 30 मई से शुरू होने वाले इस विश्व कप में वह आ सकता है। उनके जन्मदिन पर आइए नजर डालते हैं उन शतकीय पारियों पर-

पहला दोहरा शतक, 209 रन, 2 नवंबर 2013
2 नवंबर 2013 को बेंगलोर के एम चिन्नास्वामी पर इस दिन रोहित शर्मा नाम का ऐसा तूफान उठा, जिसमें पूरी आस्ट्रेलियाई टीम बह गई। इस मैच में भारतीय टीम ने रोहित शर्मा (209) के दोहरे शतक की मदद से छह विकेट के नुकसान पर 383 रनों का विशालकाय स्कोर खड़ा किया। इस मैच में रोहित ने पहले विकेट के लिए शिखर धवन के साथ 112 रनों की शतकीय साझेदारी की। इसके बाद बाद दूसरे विकेट के लिए सुरेश रैना के साथ 72 रनों की और तीसरे विकेट के लिए महेंद्र सिंह धोनी के साथ 167 रनों की एक और शतकीय साझेदारी कर डाली। इस मैच में भारत को 57 रनों से जीत मिली। यह रोहित की पहला दोहरा शतक था और एकदिवसीय क्रिकेट के इतिहास में अभी तक का इकलौता दोहरा शतक है, जिसे किसी ने छक्के से पूरा किया है।

पढ़ें : जन्मदिन से एक दिन पहले रोहित को मिली सजा, मैच फीस का 15 फीसदी लगा जुर्माना

दूसरा दोहरा शतक, 264 रन, 13 नवंबर 2014
इस बार की कहानी तो ऐसी है, जो एकदिवसीय क्रिकेट में किसी ने सोचा भी नहीं था। रोहित शर्मा के पास पूरा मौका था कि वह अपने तिहरे शतक तक पहुंच कर एकदिवसीय क्रिकेट में कारनामा कर सकते थे, लेकिन वह आउट हो गए। लेकिन आउट होने से पहले वह 264 रन बना चुके थे। यह मैच भारत श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता के इडेन गार्डेन में खेल रहा था। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इस मैच में भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 404 रनों का स्कोर खड़ा किया था। इस पारी में रोहित की रफ्तार क्या थी, इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि तीसरे विकेट के लिए उन्होंने विराट कोहली के साथ 202 रनों की साझेदारी की। इसमें कोहली का योगदान मात्र 66 रन का था। इसके बाद रॉबिन उथप्पा के साथ उन्होंने 128 रनों की साझेदारी की, जिसमें उथप्पा का योगदान सिर्फ 16 रनों का था। इस मैच को भारत ने 151 रनों से जीता था।

तीसरा दोहरा शतक, 208 नाबाद, 13 दिसंबर 2017
एक बार फिर रोहित शर्मा के कहर का शिकार श्रीलंका की टीम बनी। यह मैच मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम पर खेला गया था। इस मैच में रोहित ने पहले विकेट के लिए शिखर धवन के साथ 115 रनों की साझेदारी की थी और इसके बाद श्रेयस अय्यर के साथ दूसरे विकेट के लिए 213 रनों की। इस मैच में भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 392 रनों का स्कोर खड़ा किया था और जीत हासिल की थी।

पढ़ें : एमयू-15 फुटबॉल टूर्नामेंट : अमरीका ने भारत को 3-0 से हराया

प्रशंसकों को इस विश्व कप में भी दोहरे शतक की उम्मीद
2013 से लेकर अब तक रोहित शर्मा के फॉर्म को देखते हुए टीम इंडिया के प्रशंसक यह उम्मीद लगाए बैठे हैं कि वह इस बार विश्व कप में भी दोहरा शतक मारेंगे। बता दें कि आठ दोहरे शतकों में से पांच दोहरे शतकों पर भारतीय दिग्गजों सचिन तेंदुलकर (1), वीरेंद्र सहवाग (1) और रोहित शर्मा (3) का नाम है, लेकिन किसी भारतीय ने विश्व कप में अभी तक किसी भारतीय ने विश्व कप में शतक नहीं बनाया है, इस वजह से प्रशंसक विश्व कप में रोहित से दोहरा शतक खेलने की उम्मीद कर रहे हैं। हालांकि यह बता दें कि रोहित शर्मा ने यह तीनों दोहरे शतक अपने देश में खेलते हुए मारे हैं, इस वजह से इंग्लैंड में भी वह दोहरा शतक लगा पाएंगे, इस पर जानकार थोड़ा संशय जता रहे हैं। लेकिन रोहित शर्मा जिस दिन अपने लय में आ गए, वह यह नहीं देखते कि कहां, किस मैदान पर खेल रहे हैं। इसलिए विश्व कप में उनके बल्ले से दोहरा शतक आ सकता है, ऐसी उम्मीद हर भारतीय प्रशंसकों को है।

Hindi News/ Sports / Cricket News / जन्मदिन मुबारक रोहित शर्मा : वनडे में तीन दोहरे शतक, विश्व कप में भी दोहराएंगे कारनामा! ऐसी हैं वे खास पारियां

ट्रेंडिंग वीडियो