scriptHappy Birth Day Smriti Mandhana: जानें स्मृति मंधाना के बारे में कुछ रोचक बातें | Happy Birth Day Smriti Mandhana know intresting fact about Smriti Mandhana | Patrika News
क्रिकेट

Happy Birth Day Smriti Mandhana: जानें स्मृति मंधाना के बारे में कुछ रोचक बातें

भारतीय टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृती मंधाना आज अपना 26वां जन्मदिन मना रही हैं। कहते हैं कि उन्होंने मात्र दो साल की उम्र में ही बल्ले को दामन थाम लिया था और क्रिकेट उन्हें विरासत में मिला। इस आर्टीकल में जानिए मंधाना के बारे में कुछ रोचक बातें

Jul 18, 2022 / 04:02 pm

Mohit Kumar

smriti_mandhana.jpg

Smriti Mandhana

Happy Birth Day Smriti Mandhana: भारतीय महिला टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना आज अपना 26वां जन्मदिन मना रही हैं। स्मृति का जन्म 18 जुलाई 1996 को एक मारवाड़ी परिवार मुंबई में हुआ। कहते हैं कि क्रिकेट उन्हे विरासत में मिला था और उन्होंने मात्र 2 साल की उम्र ही बल्ले का दामन थाम लिया था। उनके भाई श्रवण ने उन्हें मात्र 2 साल की उम्र में ही बल्ला थमा दिया था। स्मृति के पिता का नाम श्रीनिवास मंधाना है और मां का नाम स्मिता मंधाना है। इसके अलावा उनके भाई श्रवण भी है जिनसे उन्हें क्रिकेट विरासत में मिला मिला। अपने से कुछ साल बड़े भाई को क्रिकेट प्रैक्टिस देखते-देखते उनका यह खेल कब उनके लिए जुनून हो गया पता ही नहीं चला। आइए आपको स्मृति के बारें में कुछ महत्वपूर्ण बातें बताते हैं
1) स्मृति मंधाना की कड़ी मेहनत और परिश्रम का ही परिणाम था कि जब वह मात्र 9 साल की उम्र में ही अंडर 15 टीम में शामिल हो गई थी।

2) इसके बाद खेल में सुधार करते हुए स्मृति मंधाना का चयन मात्र 11 साल की उम्र में अंडर-19 टीम में हो गया था।

यह भी पढ़ें

ललित मोदी ने कहा ‘मैं भगौड़ा नहीं हूं’ सुस्मिता सेन के साथ दोस्ती को लेकर कही ये बड़ी बात


3) भारत की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना तन चर्चा में आई जब उन्होंने 2013 में घरेलू सीजन में गुजरात के खिलाफ मुंबई की तरफ से खेलते हुए 150 गेंदों में नाबाद 224 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी। इस दौरान वह वनडे में दोहरा शतक लगाने वाली पहली महिला खिलाड़ी भी बनी थी।
4) इस प्रदर्शन के बूते ही उन्हें साल 2013 में राष्ट्रीय टीम के लिए खेलने का मौका मिला और उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए पहले मैच में 36 गेंदों में 39 रनों की शानदार पारी खेली।

5) स्मृति मंधाना ने राहुल द्रविड़ के बल्ले से दोहरा शतक भी लगाया है जब उन्होंने गुजरात के खिलाफ 224 रनों की शानदार पारी खेली थी तो यह वही बल्ला था जो राहुल द्रविड़ ने कभी इस्तेमाल किया था। बता दें कि यह बल्ला स्मृति के भाई श्रवण को राहुल द्रविड़ ने दिया था। इस बात का खुलासा उन्होंने खुद गौरव कपूर के साथ एक इंटरव्यू में के दौरान किया था।

यह भी पढ़ें

बाबर आजम ने विराट कोहली को छोड़ा पीछे, बनें सबसे तेज 10000 रन बनाने वाले पहले एशियाई बल्लेबाज

6) स्मृति मंधाना भारत के लिए 74 वनडे मुकाबले खेलते हुए कुल 2892 रन बनाए हैं। जबकि 87 T-20 मुकाबलों में उनके नाम 2033 रन हैं। इसके अलावा चार टेस्ट मैच के 7 पारियों में उनके नाम 325 रन भी हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 1 शतक और 2 अर्धशतक दर्ज है।

Hindi News / Sports / Cricket News / Happy Birth Day Smriti Mandhana: जानें स्मृति मंधाना के बारे में कुछ रोचक बातें

ट्रेंडिंग वीडियो