scriptIND vs ENG: बारिश की वजह से ओवर्स हुए कम तो इंग्लैंड होगी फाइनल में पहुंचने की दावेदार, जानें कैसे | guyana weather ind vs eng weather report guyana weather forecast and update india vs england t20 world cup 2024 semifinal | Patrika News
क्रिकेट

IND vs ENG: बारिश की वजह से ओवर्स हुए कम तो इंग्लैंड होगी फाइनल में पहुंचने की दावेदार, जानें कैसे

Guyana Weather Update: गयाना में आज जब जब बारिश आएगी, इंग्लैंड के खेमे में कभी खुशी कभी गम वाला माहौल बनेगा। चलिए जानते हैं अगर कम ओवर्स का मैच हुआ तो क्या होगा और मैच नहीं हुआ तो क्या होगा।

नई दिल्लीJun 27, 2024 / 07:49 pm

Vivek Kumar Singh

Guyana Weather Update
IND vs ENG Guyana Weather Update: आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में भारत का सामना इंग्लैंड से होने वाला है। इस मैच पर बारिश का साया है और अब तक टॉस भी नहीं हो पाया है। इस स्थिति में इंग्लैंड के खिलाड़ी अलग ही दुविधा में पड़ गए हैं। मैच में ओवर्स कम हुए तो उनके लिए खुशी की खबर है लेकिन अगर मैच नहीं हुआ तो वे यहीं से बाहर हो जाएंगे।

कम ओवर्स के मैच में इंग्लैंड होगी खतरनाक

भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबला बारिश के साया में चलता रहेगा। इस मैच में अगर बारिश की वजह से ओवर्स कम किए जाते हैं तो इंग्लैंड के फाइनल में पहुंचने की उम्मीद ज्यादा है। इंग्लैंड की बैटिंग लाइनअप में ऊपर से नीचे तक विध्वंशक बल्लेबाज भरे पड़े हैं ऐसे में उनके सामने कोई भी लक्ष्य छोटा पड़ सकता है। हालांकि अगर मैच हुआ ही नहीं तो सुपर 8 में सभी मैच जीतने की वजह से, या इंग्लैंड से प्वाइंट्स में बेहतर होने की बजह से टीम इंडिया सीधा फाइनल में पहुंच जाएगी।

T20 World Cup 2024 के लिए भारत

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन, मोहम्मद सिराज और यशस्वी जायसवाल।

T20 World Cup 2024 के लिए इंग्लैंड

फिलिप साल्ट, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, मोइन अली, लियम लिविंगस्टन, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, रीस टॉप्ली, मार्क वुड, बेन डकेट, विल जैक्स और टॉम हार्टले

Hindi News/ Sports / Cricket News / IND vs ENG: बारिश की वजह से ओवर्स हुए कम तो इंग्लैंड होगी फाइनल में पहुंचने की दावेदार, जानें कैसे

ट्रेंडिंग वीडियो