अगर बारिश से मैच धुलता तो भी अफगानिस्तान जीत जाता
दरअसल, बांग्लादेश की टीम की बल्लेबाजी के दौरान 11 ओवर में फिर से बारिश आ गई। 11वें ओवर की चौथी पर मैदान के बाहर से अफगानिस्तान के कोच जोनाथन ट्रॉट ने इशारा किया कि धीमा खेलें। इशारा पाते ही गुलबदीन नैब मांशपेशियों में खिंचाव के चलते नीचे गिर गए और इसके बाद मैच थोड़ी देर के लिए रोकना पड़ा। फिर बारिश के चलते अंपायर्स कवर्स का इशारा करते मैच रोक दिया। जोनाथन ने ऐसा इसलिए किया, क्योंकि उस समय डीएलएस के अनुसार, बांग्लादेश 2 रन पीछे था। अगर बारिश से मैच धुलता तो अफगानिस्तान जीत जाता।गुलबदीन के फिर से मैदान पर उतरने पर खुली पोल
मजे की बात ये है कि जब बारिश के बाद मैच शुरू हुआ तो गुलबदीन फिर से मैदान पर थे। इतना ही नहीं थोड़ी देर पहले हैमस्ट्रिंग का बहाना बनाने वाले इस खिलाड़ी ने आराम से अपने पूरे ओवर भी फेंके। गुलबदीन नैब की इस हरकत को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही है। क्रिकेट फैंस के साथ ही कई दिग्गजों ने भी गुलबदीन पर निशाना साधा है। यह भी पढ़ें