क्रिकेट

शुभमन गिल समेत इस स्टार खिलाड़ी को IPL 2025 के लिए रिटेन करेगी गुजरात टाइटंस! पोस्ट से हुई पुष्टि

IPL 2025 Retention: शुभमन गिल को आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस का कप्तान बनाया गया था लेकिन हाल ही में एक रिपोर्ट आई कि जीटी गिल को रिटेन नहीं करेगी, क्‍योंकि वह ऑक्‍शन में शामिल होना चाहते हैं। वहीं, अब जीटी ने एक पोस्‍ट करते हुए इन अटकलों पर विराम लगा दिया है।

नई दिल्लीOct 24, 2024 / 10:47 am

lokesh verma

IPL 2025 Retention: आईपीएल 2025 के लिए रिटेंशन को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है। बुधवार को ही एक रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें कहा गया था कि गुजरात टाइटंस अपने मौजूदा कप्तान शुभमन गिल को रिटेन नहीं करेगी, क्योंकि शुभमन गिल आईपीएल मेगा ऑक्‍शन में शामिल होना चाहते हैं। उस रिपोर्ट में यह भी बताया गया था कि अफगानिस्तान के स्‍टार गेंदबाज राशिद खान आईपीएल रिटेंशन में उनकी पहली पसंद होंगे। वहीं, अब खुद गुजरात टाइटंस फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्‍ट करते हुए अटकलों पर विराम लगाने का काम किया है।

जीटी ने फैंस को दिया ये मैसेज

गुजरात टाइटंस फ्रेंचाइजी ने अपने एक्‍स अकाउंट से राशिद खान के साथ अपने कप्‍तान शुभमन गिल की कुछ फोटो पोस्‍ट की हैं। इस पोस्‍ट से माना जा रहा है कि जीटी अपने फैंस को ये मैसेज दे रही है कि आईपीएल 2025 के ऑक्‍शन से पहले इन दोनों स्‍टार खिलाडि़यों को रिटेन किया जाएगा। आखिरकार, वे टीम के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं।

गिल सबसे सफल बल्‍लेबाज तो राशिद सर्वश्रेष्‍ठ गेंदबाज

बता दें कि जीटी के लिए सबसे ज़्यादा रन शुभमन गिल ने ही बनाए हैं। उन्‍होंने 44.97 की औसत से कुल 1799 रन बनाए हैं, जिसमें चार शतक भी शामिल हैं। उनका स्ट्राइक रेट भी 147 है और उनके नाम 10 अर्द्धशतक भी दर्ज हैं। वहीं, दूसरी ओर राशिद खान की बात करें तो उन्‍होंने राशिद खान 7.67 की इकॉनमी से 56 विकेट लिए हैं और वह गुजरात टाइटंस फ्रैंचाइज़ी के सबसे सफल गेंदबाज़ हैं।
यह भी पढ़ें

हॉटस्‍टार या Sony पर नहीं… आज से यहां फ्री देखें भारत बनाम न्यूजीलैंड पुणे टेस्‍ट

2025 के लिए जीटी आईपीएल रिटेंशन

गिल और राशिद के अलावा जीटी फ्रेंचाइजी डेविड मिलर, मोहित शर्मा और साई सुदर्शन जैसे खिलाड़ियों को भी बनाए रखना चाहेगी, जिन्होंने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। वहीं, सबसे बड़ा सवाल मोहम्‍मद शमी को लेकर है। पिछले एक साल में उनकी चोट ने उनके लिए परिदृश्य को बदल दिया है। यदि उनकी फिटनेस पर संदेह बना रहा तो पूरी संभावना है कि जीटी अन्‍य किसी खिलाड़ी पर विचार करे।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / शुभमन गिल समेत इस स्टार खिलाड़ी को IPL 2025 के लिए रिटेन करेगी गुजरात टाइटंस! पोस्ट से हुई पुष्टि

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.