क्रिकेट

बॉलिंग के दौरान गेंदबाज को आया हार्ट अटैक और कुछ ही सेकंड में तोड़ दिया दम

क्रिकेट खेलने के दौरान युवाओं की हार्ट अटैक के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। अहमदाबाद में गेंदबाजी करते-करते अचानक हार्ट अटैक आने से एक जीएसटी अधिकारी की मौत हो गई है। यह घटना अहमदाबाद के शांति निकेतन मैदान पर जीएसटी कर्मचारी एकादश और सुरेंद्रनगर जिला पंचायत एकादश के बीच खेले जा रहे क्रिकेट मैच के दौरान हुई है।

Feb 26, 2023 / 01:08 pm

lokesh verma

बॉलिंग के दौरान गेंदबाज को आया हार्ट अटैक और कुछ ही सेकंड में तोड़ दिया दम।

गुजरात के अहमदाबाद में क्रिकेट मैच खेलने के दौरान एक गेंदबाज की अचानक मौत का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि अहमदाबाद के शांति निकेतन मैदान पर जीएसटी कर्मचारी एकादश और सुरेंद्रनगर जिला पंचायत एकादश के बीच क्रिकेट मैच खेला जा रहा था। जीएसटी अधिकारी वसंत राठौड़ गेंदबाजी कर रहे थे। इसी बीच उन्हें अचानक हार्ट अटैक आया और वह जमीन पर गिर पड़े। यह देख अन्य खिलाड़ी भागकर उनके पास पहुंचे और उन्हें पानी पिलाने का प्रयास किया, लेकिन कुछ ही सेकंड में उन्होंने दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद मैदान पर मातम छा गया। जीएसटी अधिकारी की मौत का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

जानकारी के अनुसार, जीएसटी अधिकारी वसंत राठौड़ दोस्तों संग रविवार सुबह अहमदाबाद के शांति निकेतन मैदान पर क्रिकेट मैच खेल रहे थे। राठौर गेंदबाजी कर रहे थे कि इसी बीच उनके सीने में तेज दर्द हुआ और वह सीना पकड़कर जमीन पर बैठ गए।

इससे पहले ही अन्य खिलाड़ी उनके पास पहुंचते वह जमीन पर गिर गए। साथी खिलाड़ियों ने उन्हें सीपीआर देने का भी प्रयास किया, लेकिन उनकी सांसें बंद हो चुकी थीं। इसके बाद उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

कैमरे में कैद हुआ लाइव मौत का वीडियो

बता दें कि कुछ युवक मैच का वीडिया भी बना रहे थे। जैसे ही वसंत राठौर को परेशानी हुई तो युवकों ने उनका वीडियाे बना लिया। अब वसंत राठौर की लाइव मौत का यह वीडियाे सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें क्रिकेट खेलने के दौरान हार्ट अटैक से मौत का यह पहला मामला नहीं है। हाल ही में तीन युवक क्रिकेट खेलने के दौरान हार्ट अटैक से जान गंवा चुके हैं।

यह भी पढ़े – इंदौर टेस्ट से पहले सौरव गांगुली की बड़ी भविष्यवाणी, इतने मैच से सीरीज जीतेगा भारत

हाल ही तीन युवकों की मौत

पिछले रविवार को भी सूरत और राजकोट में क्रिकेट खेलने के दौरान दो युवकों की हार्ट अटैक से मौत हुई थी। उनको भी क्रिकेट खेलने के दौरान ही सीने में दर्द हुआ था। जिसके बाद उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वहीं, 15 दिन पहले गुजरात के डीसा से बहन के यहां राजकोट शादी में आए 21 वर्षीय भरत बरैया की क्रिकेट खेलने के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई थी।

यह भी पढ़े – भूखे पेट खेलने उतरा बल्लेबाज, बोला- ग्राउंड पर जो मिला सब खा गया, देखें वीडियो

Hindi News / Sports / Cricket News / बॉलिंग के दौरान गेंदबाज को आया हार्ट अटैक और कुछ ही सेकंड में तोड़ दिया दम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.