दरअसल भारतीय टीम की खराब बल्लेबाजी पर एक रिपोर्टर ने सवाल पूछा। साथ ही ये कह दिया कि आप इसका जवाब देने वाले सही खिलाड़ी नहीं हैं फिर भी आप बल्लेबाजी पर क्या कहना चाहेंगे। इसपर बुमराह ने कहा आप मेरी बल्लेबाजी की क्षमता पर शक कर रहे हैं। गूगला पर जाकर सर्च करिए कि टेस्ट क्रिकेट में किसने एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। बुमराह ने 2022 में बर्मिंघम में इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 35 रन बनाए थे।
एक्स पर गूगल इंडिया ने बुमराह की प्रेस कॉन्फ्रेंस वीडियो पर रिएक्शन देते हुए लिखा, “मैं सिर्फ जस्सी भाई में यकीन करता हूं। ” गूगल ने इंग्लिश में यह वही आइकॉनिक डायलॉग है, मोहम्मद सिराज ने टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के बाद बोला था।