क्रिकेट

न्यूजीलैंड से हार से निराश टीम इंडिया के प्रशसंकों के लिए खुशखबरी, मैदान पर लौटा यह स्पीड स्टार

भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी ( Mohammed Shami) को रविवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में करीब एक घंटे गेंदबाजी करते हुए देखा गया। भारतीय टीम के सहायक कोच अभिषेक नायर और शुभमन गिल को गेंदबाजी की। इस दौरान गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने उन पर नजर रखी।

नई दिल्लीOct 20, 2024 / 07:44 pm

satyabrat tripathi

Mohammed Shami bowls to team India assistant coach Abhishek Nayar: टखने की सर्जरी से उबरने की अटकलों के बीच भारतीय स्पीड स्टार मोहम्मद शमी को रविवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में करीब एक घंटे गेंदबाजी करते हुए देखा गया। भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट मैच की समाप्ति के बाद मोहम्मद शमी ने भारतीय टीम के सहायक कोच अभिषेक नायर को गेंदबाजी की। काले रंग की स्लीवलेस टी-शर्ट और शॉर्ट्स के साथ बाएं घुटने पर पट्टी बांधे हुए शमी ने अभिषेक नायर को राउंड द विकेट गेंदबाजी की। इस दौरान शमी ने गुड लेंथ पर गेंद डाली और कभी कभार बाउंसर भी फेंके। इस दौरान वह बेहतर लय में दिखाई दिए।
पढ़े: डायना एडल्जी के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाली बनी दूसरी खिलाड़ी, Sachin Tendulkar से मिली सराहना

उन्होंने प्रैक्टिस की शुरुआत में शुभमन गिल को गेंदबाजी कर की, जो गर्दन में अकड़न की वजह से पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे। इस दौरान भारतीय गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने मोहम्मद शमी से बातचीत भी की और उन पर नजर बनाए रखी। हालाकि मोहम्मद शमी उस गति से गेंदबाजी नहीं कर पा रहे थे, जिसके लिए उन्हें जाना जाता है। हालाकि वे अपने रनरअप में सहज नजर आ रहे थे। 34 वर्षीय भारतीय स्पीड स्टार ने इस दौरान भारतीय क्षेत्ररक्षण कोच टी दिलीप के साथ कैच का अभ्यास भी किया।
https://twitter.com/Gss_Views/status/1847940935763812583
गौरतलब है कि भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने शमी की फिटनेस पर कहा था कि उनके घुटने में सूजन है। इसकी वजह से उनकी रिकवरी पर असर पड़ा है। इस साल के आखिर में होने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के मद्देनजर उनकी रिकवरी पर करीबी नजर रखी जा रही है। मोहम्मद शमी ने पिछले साल वनडे विश्व कप के बाद से कोई प्रतिस्पर्धी मैच नहीं खेला है। वह फिलहाल बेंगलुरु के राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में हैं। रोहित शर्मा कम तैयारी वाले मोहम्मद शमी को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ले जाने से हिचकिचा रहे हैं। वहीं, मोहम्मद शमी फिटनेस के अलावा अपनी लय हासिल करने के लिए जमकर पसीना बहा रहे हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / न्यूजीलैंड से हार से निराश टीम इंडिया के प्रशसंकों के लिए खुशखबरी, मैदान पर लौटा यह स्पीड स्टार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.