scriptग्लेन मैक्सवेल ने जड़ा वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे तेज शतक, बेटे लोगन को डेडिकेट की सेंचुरी | Glenn Maxwell scored fastest century in the history of ODi world cup against Netherlands | Patrika News
क्रिकेट

ग्लेन मैक्सवेल ने जड़ा वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे तेज शतक, बेटे लोगन को डेडिकेट की सेंचुरी

AUS vs NED: ग्लेन मैक्सवेल ने नीदरलैंड के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए मात्र 40 गेंद पर शतक ठोक दिया। यह वर्ल्ड कप के इतिहास का सबसे तेज शतक था। मैक्सवेल ने 44 गेंद पर 8 सिक्स और 9 चौके की मदद से 106 रन बनाए।

Oct 25, 2023 / 09:17 pm

Siddharth Rai

maxxxx.png

Glenn Maxwell record Australia vs Netherlands, World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 का 24वां मुक़ाबला पांच बार की चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के बीच खेला गया। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप के इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज़ की। कंगारूओं ने डच टीम को 309 रनों के भारी अंतर से हराया है। इस जीत के हीरो ऑस्ट्रेलिया के धुरंधर ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल रहे।

ग्लेन मैक्सवेल ने नीदरलैंड के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए मात्र 40 गेंद पर शतक ठोक दिया। यह वर्ल्ड कप के इतिहास का सबसे तेज शतक था। मैक्सवेल ने 44 गेंद पर 8 सिक्स और 9 चौके की मदद से 106 रन बनाए। अपनी तूफानी पारी के दौरान मैक्सवेल ने दक्षिण अफ्रीका के एडेन मार्करम के सबसे तेज वनडे वर्ल्ड कप शतक के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। जो मार्करम ने 7 अक्टूबर को इसी पिच पर श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए बनाया था। मार्करम ने उस मैच में सिर्फ 49 गेंदों पर शतक जड़ा था।

मैक्सवेल द्वारा लगाया गया सैकड़ा वनडे क्रिकेट के इतिहास का चौथा सबसे तेज़ शतक है। उन्होंने 27 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर नीदरलैंड के गेंदबाजी आक्रमण को तहस नहस कर दिया। 106 रनों की तूफानी पारी के बाद मैक्सवेल ने कहा, “गेंदबाजों को बस समझने की बात है, तेज गेंदबाजों के खिलाफ मेरे हाथ ज्यादा तेज खुलते हैं। मैंने बस अपना बेस्ट देने की कोशिश की।”

मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड के सामने 400 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। ऑस्ट्रेलिया के लिए मैक्सवेल के अलावा सलामी बल्लेबाज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर औने भी शतक लगाया। इस विशाल लक्ष्य के जवाब में डच टीम एडम जाम्पा की फिरकी में फंस गई और 21 ओवर में मात्र 90 रन पर ढेर हो गई। जाम्पा ने तीन ओवर में आठ रन देकर चार विकेट झटके।

Hindi News / Sports / Cricket News / ग्लेन मैक्सवेल ने जड़ा वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे तेज शतक, बेटे लोगन को डेडिकेट की सेंचुरी

ट्रेंडिंग वीडियो