इस कार्यक्रम में नासिर हुसैन ने कहा कि टीम इंडिया के पूर्व मुख्य कोच डंकन फ्लैचर ने कोहली के शुरुआती दौर में ही उनसे कहा था कि इस खिलाड़ी में काफी प्रतिभा है और यह आने वाले दिनों में क्रिकेट का बड़ा स्टार बनेगा। उनकी भविष्यवाणी सच साबित हुई। हुसैन ने कहा कि वह एक बार कोहली के बारे में डंकन फ्लैचर से बात कर रहे थे तो उन्होंने कहा था कि बस देखते जाइए यह एक फाइटर है। हुसैन ने कहा कि कोहली ऐसे खिलाड़ी हैं, जो आंकड़ों से नहीं डरते हैं। उन्हें बस टीम की जीत-हार से फर्क पड़ता है। बता दें कि कोहली मौजूदा समय में ऐसे ऐसे खिलाड़ी हैं, जो क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 50 से अधिक की औसत से रन बना रहे हैं।
श्रीकांत ने की कपिल से तुलना
वहीं टीम इंडिया के विस्फोटक पूर्व सलामी बल्लेबाज कृष्माचारी श्रीकांत ने कहा कि मौजूदा कप्तान विराट कोहली की तुलना भारत के पहले विश्व कप विजेता क्रिकेट टीम के कप्तान कपिल देव के साथ की जा सकती है। 1983 में जब टीम इंडिया ने पहली बार विश्व कप जीता था, तब कपिल की कप्तानी वाली इस टीम के हिस्सा श्रीकांत भी थे। श्रीकांत ने कहा कि वह कपिल के साथ और उनकी कप्तानी में खेले हैं और कोहली की तुलना कपिल देव से कर सकते हैं। इन दोनों में आत्म विश्वास का अद्भुत नमूना उन्होंने देखा है।
वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि विराट कोहली को लेकर उन्हें इस बात का डर सताता रहता था कि उनकी तीव्रता समय के साथ ढल सकती है, लेकिन ऐसा होने के बहुत कम संकेत मिले हैं। लक्ष्मण ने कहा कि वह विराट कोहली के बारे में एक बात मानते हैं। वह है उनकी तीव्रता। उन्हें यही बात चिंतित करती थी कि क्या यह जल्दी ढल जाएगा? लेकिन एक सत्र या एक ओवर में भी वह अपनी तीव्रता को कम नहीं होने देते हैं और यह बात वास्तव में काबिले तारीफ है।