मालूम हो कि गुजरात में विधानसभा सभा की कुल सीटें 182 है। जिनपर दो चरणों में मतदान होगा। यहां कुल 4.9 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस चुनाव की सबसे रोचक बात यह है कि आयोग मात्र 1 वोटर के लिए भी पोलिंग बूथ बनवाने जा रही है। गुजरात में कुल 51,782 पोलिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि दिव्यांगों के लिए 182 विशेष पोलिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। महिला वोटरों के लिए 1274 पोलिंग स्टेशन होंगे।
गुजरात के गिर जंगल के दाणेज गांव में रहने वाले एक मात्र मतदाता भारतदास दर्शनदास बापू के लिए पोलिंग बूथ बनाने का निर्णय लिया है। इस इकलौते मतदाता से वोटिंग करवाने के लिए 15 लोगों की टीम जाएगी। चुनाव आयोग ने कहा कि भरतदास अपने गांव से बाहर आकर वोटिंग करना नहीं चाहते हैं, इसलिए उनके लिए पोलिंग बूथ और पोलिंग टीम भेजी जाएगी।
इससे पहले लोकसभा चुनाव 2019 में भी गिर जंगल में भारतदास बापू के लिए पोलिंग स्टेशन बनाया गया था। गुजरात के जूनागढ़ जिले में स्थित गिर फॉरेस्ट में भारतदास बापू के लिए अलग पोलिंग बूथ बनाया गया था। भारतदास बापू यहां के एक प्राचीन मंदिर के पुजारी हैं। गिर के जंगल में आने वाले दाणेज नाम के गांव में आने की अनुमति किसी को नहीं है।
ऐसे में पिछली बार भी केवल एक वोटर के लिए चुनाव आयोग ने पोलिंग स्टेशन बनाया था। भारत दास ने वोटिंग भी की थी। ऐसे में यहां वोटिंग का प्रतिशत 100 प्रतिशत रिकॉर्ड किया गया था।