गावस्कर बोले पक्षपाती विचारों की जरूरत नहीं
गावस्कर ने अपने कॉलम में लिखा कि पत्रिका को पक्षपाती विचारों की जरूरत नहीं होनी चाहिए। उन्होंने लिखा कि सिर्फ अंग्रेजी धरती पर प्रदर्शनों को वरीयता देना सही नहीं है। उन्होंने कहा कि यह भी याद रखें कि एक खिलाड़ी को हजारों रन और सैकड़ों विकेट मिल सकते हैं, लेकिन अगर इंग्लैंड में वह ऐसा नहीं करता, तब भी वह विजडन के सर्वश्रेष्ठ पांच की सूची में नहीं आएगा, क्योंकि इसमें सिर्फ इंग्लैंड की धरती पर किए गए प्रदर्शनों को ध्यान में रखा जाता है।
रोहित की नींद नहीं खराब होने वाली
गावस्कर ने अपने कॉलम में लिखा कि सबसे पहले वह एक बात स्पष्ट करना चाहते हैं कि इस लिस्ट में रोहित शर्मा का नाम नहीं आने से वह अपनी नींद नहीं खोने जा रहे हैं। टीम इंडिया समेत सभी खिलाड़ी अपने देश की जीत के लिए चिंतित होते हैं, क्योंकि वह देश के लिए खेल रहे होते हैं। उन्हें अपने प्रयासों की सराहना टीम के सदस्यों से मिलनी चाहिए। यह सबसे बेहतरीन प्रशंसा है। इसे हर क्रिकेटर चाहता है। इसलिए, रोहित को इस बात का अफसोस नहीं होगा। वह जानते हैं कि उन्होंने विश्व कप की तलाश में इंग्लैंड गई टीम इंडिया को उन्होंने अपना सब कुछ दिया था।