क्रिकेट

गौतम गंभीर की नहीं ठुकराई जाती मांग.. तो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ना होता टीम इंडिया का इतना बुरा हाल

अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा जून 2023 में खेले गए WTC फाइनल के बाद से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं।

नई दिल्लीJan 01, 2025 / 05:46 pm

satyabrat tripathi

Australia vs India

India vs Australia: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के तहत पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला सिडनी में 03 से 07 जनवरी तक खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ टेस्ट मैच में भारत से हार के बाद जबरदस्त अंदाज में वापसी करते हुए पिछले दो मुकाबलों में जीत और एक ड्रॉ खेला। इस तरह ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सीरीज में भारत पर 2-1 की बढ़त बनाई हुई है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर निराशाजनक प्रदर्शन के चलते जहां कई खिलाड़ी आलोचकों के निशाने पर हैं, वहीं कोच गौतम गंभीर की रणनीति पर सवाल उठाए जा रहे हैं।
इन सबके बीच एक बड़ी रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें दावा किया गया है कि भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए अनुभवी चेतेश्वर पुजारा को टीम में शामिल किए जाने की गुजारिश की थी, जिसे मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने ठुकरा दिया था। रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि पर्थ टेस्ट मैच में जीत के बावजूद कोच गौतम गंभीर ने चेतेश्वर पुजारा से बात की थी। हालाकि चेतेश्वर पुजारा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कमेंट्री करते हुए नजर आ आए हैं।

ड्रेसिंग रूम का माहौल बदला

रिपोर्ट के तहत, बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में मिली 184 रनों की करारी हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के ड्रेसिंग रूम में सब कुछ सही नहीं चल रहा। यह भी बताया गया कि मुख्य कोच गौतम गंभीर ने मेलबर्न में मिली हार के बाद अपनी ड्रेसिंग रूम में कहा कि ‘बहुत हो गया’, ऐसे में माहौल बहुत अच्छा नहीं है।
यह भी पढ़ें

जसप्रीत बुमराह ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय गेंदबाज

रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि गौतम गंभीर ने खिलाड़ियों को फटकार लगाते हुए कहा कि कुछ प्लेयर अपने स्वाभाविक खेल के नाम पर कुछ भी करने की कोशिश कर रहे हैं, वह परिस्थितियों के अनुसार शॉट्स नहीं लगा रहे हैं। रिपोर्ट यह भी दावा करती है कि गंभीर ने कहा कि उन्होंने पिछले छह महीने में टीम को अपने हिसाब से खेलने की काफी छूट दे दी है, लेकिन वह टेस्ट क्रिकेट में वह तय करेंगे कि कैसे खेलना है।

लंबे समय से टीम से बाहर हैं पुजारा

अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा जून 2023 में खेले गए WTC फाइनल के बाद से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। इस मुकाबले में चेतेश्वर पुजारा ने 14 और 27 रन की पारी खेली थी और भारत को ऑस्ट्रेलिया से 209 रन से करारी हार झेलकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की ट्रॉफी से वंचित होना पड़ा था।
चेतेश्वर पुजारा ने भारत के लिए 103 टेस्ट मैच की 176 इनिंग में 43.60 की औसत और 44.36 की स्ट्राइक रेट से 7,195 रन बनाए हैं। अगर ऑस्ट्रेलिया में उनके खेले गए आंकड़ों पर नजर डाले तो उन्होंने 47.28 के औसत से 11 मैचों में 993 रन बनाए है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2018-19 में चेतेश्वर पुजारा सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे, जहां उन्होंने 4 मैच की 7 इनिंग में 74.42 की औसत और 41.41 के स्ट्राइक रेट से 521 रन बनाए थे।
मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में चेतेश्वर पुजारा को टीम इंडिया में नहीं शामिल किए जाने पर ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज चोश हेजलवुड ने खुशी जताई थी। उन्होंने कहा था कि वह इस बात से खुश हैं कि सौराष्ट्र का यह बल्लेबाज इस बार ऑस्ट्रेलिया दौरे का हिस्सा नहीं होगा।

#BGT2025 में अब तक

गौतम गंभीर के आते ही बदल गई टीम इंडिया की तस्वीर, बनाए ऐसे-ऐसे शर्मनाक रिकॉर्ड, जो इतिहास में नहीं हुए

IND vs AUS Test Series: दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने माना जसप्रीत बुमराह का लोहा, कहा- अब तक…

स्टीव स्मिथ ही नहीं ये खिलाड़ी भी 9999 पर हुआ था आउट, टेस्ट के 148 साल के इतिहास में सिर्फ दूसरी बार हुआ ऐसा

महारिकॉर्ड हासिल करने से मात्र एक रन से चूक गए स्टीव स्मिथ, नहीं तो बॉर्डर, वॉ और पोंटिंग के क्लब में हो जाते शामिल

‘हम कौन हैं, हमें क्रिकेट नहीं आता…’, भारत की हार से भड़के सुनील गावस्कर टीम मैनेजमेंट को जमकर सुनाया

AUS vs IND Test Series: रोहित-विराट लेंगे संन्यास? कोच गौतम गंभीर ने उनके फ्यूचर पर दिया यह बड़ा बयान

ऑस्ट्रेलिया में सीरीज हारने के बाद भड़के गौतम गंभीर, बोले- अब सभी खिलाड़ियों को खेलनी होगी घरेलू क्रिकेट

धोनी, लक्ष्मण की राह पर नहीं चलेंगे रोहित शर्मा… फिर क्या है विकल्प?

सिडनी टेस्‍ट के साथ सीरीज गंवाने के बाद बेहद दुखी हुए जसप्रीत बुमराह, जानें किसके सिर फोड़ा हार का ठीकरा

WTC Final Scenario: ऑस्ट्रेलिया से आखिरी टेस्‍ट हारकर क्या फाइनल की रेस से बाहर हो गया भारत? समझें पूरा गणित

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / गौतम गंभीर की नहीं ठुकराई जाती मांग.. तो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ना होता टीम इंडिया का इतना बुरा हाल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.