‘ऑस्ट्रेलिया सीरीज तुम्हारे लिए धमाकेदार रही थी’
गौतम गंभीर ने कहा कि मुझे याद है, जब ऑस्ट्रेलिया सीरीज तुम्हारे लिए धमाकेदार रही थी, तुमने खूब रन बनाए और तुम अलग ही जोन में थे, मेरे लिए ऐसा ही नेपियर में था। मैं पीछे मुड़कर देखूं तो क्या मैं फिर ढाई दिन बल्लेबाजी कर सकता था, मुझे नहीं लगता कि मैं फिर से वही कर सकता था। इसके बाद मैं कभी उस जोन में नहीं गया।टीम इंडिया को हारने से बचाया था गंभीर ने
बता दें कि विराट कोहली ने 2014-15 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 4 टेस्ट की आठ पारियों में 86.50 की एवरेज से 692 रन बनाए थे। वहीं, 2009 के न्यूजीलैंड दौरे पर नेपियर में भारतीय टीम टेस्ट मैच पर हारने का खतरा मंडरा रहा था। उस मैच में गौतम गंभीर ने भारत की दूसरी पारी में 436 गेंदों का सामना करते हुए 137 रन बनाए थे और टीम इंडिया को हारने से बचाया था। यह भी पढ़ें